अल्मोड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा बोल्डर की चपेट में आया ग्रामीण, युवक ने बचाई बुजुर्ग की जान
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के पास भिकियासैंण सड़क पर भारी बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे जिससे वहां से गुजर रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे लेकिन इस बीच एक ग्रामीण बॉर्डर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा कर तुरंत उसे मलवे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी कर यात्रियों से बारिश के दौरान पर्वतीय मार्गों पर सतर्क रहने की अपील की है पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन और मलवा गिरने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है