राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही यह परीक्षा भारतीय ज्ञान प्रणाली के प्रचार-प्रसार और मूल्य आधारित शिक्षा को सुदृढ़ करने में निभैगी महत्वपूर्ण भूमिका
आज विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान (वीबीयूएसएस) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की भारत बोधआईकेएस परीक्षा के पोस्टर का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रो. ए. एस. उनियाल, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार तथा प्रो. जे. एम. एस. राणा, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वीबीयूएसएस, उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
आज इस अवसर पर प्रो. ए. एस. उनियाल ने भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और विद्यार्थियों व शिक्षण संस्थानों से इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में अधिकाधिक सहभागिता करने का आह्वान किया। वहीं प्रो. जे. एम. एस. राणा ने कहा कि यह परीक्षा युवाओं में भारत की समृद्ध बौद्धिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उत्तराखंड के समस्त महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं का इस अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा में प्रतिभाग सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही यह परीक्षा भारतीय ज्ञान प्रणाली के प्रचार-प्रसार और मूल्य आधारित शिक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उपस्थित शिक्षाविदों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में सार्थक योगदान देगी।
