इस प्रतियोगी परीक्षा को लेकर शैक्षणिक जगत में उत्साह
आज माया देवी विश्वविद्यालय में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय स्तर बोधआईकेएस परीक्षा–2026 के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में लोकसेवा आयोग, उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष वीबीयूएसएस, प्रो. (डॉ.) जगमोहन सिंह राणा के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आशीष सेमवाल, उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल तथा प्रो. (डॉ) अनीता रावत, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पोस्टर विमोचन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बोधआईकेएस परीक्षा न केवल प्रतियोगी परीक्षा है, बल्कि यह भारतीय बौद्धिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम भी है। कुलपति डॉ. सेमवाल ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
