देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंडी पहाड़ी फुटबाल कप 2026 का आयोजन 3 जनवरी से 4 जनवरी तक डी एफ ए गूलर घाटी रोड भागीरथी एन्क्लेव ग्राउंड देहरादून मे होगा
डॉ रावत आयोजक डी एफ ए अध्यक्ष / हेड कोच ने बताया की समस्त भारत से कोई भी फुटबाल टीम प्रतिभाग कर सकती है
अंडर 14 जिसमें 1 जनवरी 2012 से आगे जन्मे खिलाडी, ओपन एज ग्रुप के खिलाडी और 45 प्लस जिनका जन्म 31 दिसम्बर 1980 से पूर्व हुवा हो भाग ले सकता है
टीम एंट्री की अंतिम तारीख 2 जनवरी है सम्पर्क करे 9319895526 पर
विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे
बेस्ट प्लेयर और बेस्ट गोल कीपर का इनाम भी दिया जायेगा
सभी खिलाड़ियों के लिए फ्री लंच और चाय की व्यवस्था की जाएगी
