12.9 C
Dehradun
Friday, January 30, 2026
Google search engine
Homeखेलउत्तराखंड साहसिक खेलों के क्षेत्र में वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में बना...

उत्तराखंड साहसिक खेलों के क्षेत्र में वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में बना रहा पहचान : सीएम धामी

 

वाटर स्पोर्ट्स और एक्रो स्पोर्ट्स में राज्य को मिली पहचान:  आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर तेजी से हो रहा कार्य: सीएम धामी

टिहरी में एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप के समापन समारोह में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग: खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

सीएम धामी ने टिहरी जनपद के विकास हेतु 27 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

एक्रो फेस्टिवल में 11 देशों के 25 पायलटों तथा विभिन्न राज्यों से आए 57 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के सरकार प्रतिबंध: अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफल संचालन इस बात का प्रमाण: सीएम धामी

वाटर स्पोर्ट्स और एक्रो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में टिहरी आज विश्व के मानचित्र में बना रही स्थान: सुबोध उनियाल

टिहरी गढ़वाल। आज जनपद टिहरी में आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


टिहरी में आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप के समापन समारोह में देश-विदेश आए खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्साहवर्धन करते हुए टिहरी जनपद के विकास हेतु 27 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। यह सभी योजनाएं जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।

इसअवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक्रो फेस्टिवल में 11 देशों के 25 पायलटों तथा विभिन्न राज्यों से आए 57 खिलाड़ियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड साहसिक खेलों के क्षेत्र में एक उभरते वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान मजबूत बना रहा है। प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरुप यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं का सफल संचालन संभव हो पा रहा है, साथ ही इस क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।

 कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज टिहरी वाटर स्पोर्ट्स एवं एक्रो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान बना रही है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश से आए 11 देशों के 25 पायलटों तथा विभिन्न राज्यों से आए 57 खिलाड़ियों की सहभागिता इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि उत्तराखंड अब अंतरराष्ट्रीय साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से न केवल प्रदेश की वैश्विक पहचान सशक्त होती है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार एवं पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलती है।

इस अवसर पर विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी, श्री शक्ति लाल शाह जी, भाजपा टिहरी जिलाध्यक्ष श्री उदय सिंह रावत जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ईशिता सजवान जी सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News