9.7 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड के फेमस फुटबॉल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने वर्ष 2025...

उत्तराखंड के फेमस फुटबॉल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने वर्ष 2025 मे प्राप्त की अनगिनत उपलब्धियां 

 

उत्तराखंड मे अगर कभी भी खेलो की बात की जाए तो हमेशा हर व्यक्ति, हर जनमानस, खेल प्रेमी, खिलाडी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी रेफरी, इंटरनेशनल कोच, समाज सेवक, राज्य आंदोलनकारी, पूर्व विधायक प्रत्याशी 27 वर्षो से समाज के हित के लिए कार्य कर रहे है और हर वर्ष नई नई उपलब्धियां भी प्राप्त कर रहे है 2025 मे डॉ रावत ने बिभिन्न उपलब्धि प्राप्त की
जिसमें डॉ रावत का नाम इंटरनेशनल प्राइड बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे इंटरनेशनल द रियल सुपर हीरो अवार्ड से नवाजा गया था, डॉ रावत के तीन खिलाडी 38वे नेशनल गेम्स जो उत्तराखंड मे हुवे वाजिद अली, अभिषेक रावत, अक्षय थापा, राजेंद्र सिंह बैरोला ने उत्तराखंड की टीम को फुटबाल मे पहली बार सिल्वर मैडल दिलाया, 38वे नेशनल गेम्स उत्तराखंड मे डॉ रावत को कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया था और मौली संवाद नेशनल कांक्लेव स्पीकर मे खेलो के उचित कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सम्मानित किया,
भारत सरकार की संस्था से राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड प्राप्त हुवा, आल इंडिया गढ़वाल फुटबाल कप मे देहरादून फुटबाल एकेडमी टीम कोच होते हुवे अंडर 14 मे विजेता और अंडर 17 मे उपविजेता बनाया, डॉ रावत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट मे देहरादून फुटबाल एकेडमी टीम कोच बनकर अंडर 17 मे बिजेता और अंडर 12 मे उपविजेता बनाया, खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स मे डॉ रावत के नेतृत्व मे 40 प्लस, 50 प्लस और 60 प्लस मे उत्तराखंड टीम को सिल्वर मेडल दिलाया जिसके कारण मुख्य्मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सम्मानित किया गया, डॉ रावत को सोशल बलूनी स्कूल देहरादून के एम डी श्री विपिन बलूनी द्वारा बेस्ट मैच कमिश्नर / रेफरी से सम्मानित किया, इंटरनेशनल ओलिंपिक दिवस पर डॉ रावत को चैंपियन ऑफ़ एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया, भारती विधापीठ यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ रावत पर बनी शार्ट फ़िल्म जर्नी ऑफ़ फुटबॉलर विरेन्द्र सिंह रावत को इंटरनेशनल सिल्वर स्क्रीन फ़िल्म अवार्ड से नवाजा गया, आई पी एस सी नेशनल अंडर 17 गर्ल्स फुटबाल टूर्नामेंट मे बेस्ट ऑब्जर्वर/ सेलेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बरस ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भारत सरकार द्वारा इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड मे ग्रासरुट्स प्रमोटिंग स्पोर्ट्स कोच ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया, ए एन आई न्यूज़ इंडिया मिडिया द्वारा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारतीय रतन सम्मान से नवाजा, गोरखा मिलेट्री इंटर कॉलेज देहरादून के 100 वर्ष होने पर सम्मान समारोह मे बेस्ट इंटरनेशनल कोच से नवाजा गया, भारत सरकार की संस्था वर्थी वेलनेस फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद आदर्श रत्न सम्मान से नवाजा गया, एन आई टी आई आयोग द्वारा नेशनल हीरोस आल द टाइम से नवाजा गया, भारत सरकार की संस्था वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पी एम मोदी विज़न ऑफ़ भारत अवार्ड से नवाजा गया, माँ सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा बेस्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया, इंडियन आर्मी, नेवी एयर फ़ोर्स के मुख्य ऑफिसर द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से नवाजा गया, भारत सरकार की संस्था द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया 27 सालों के कार्य को देखकर, आल इंडिया अंडर 14 फाउंडर कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट मे देहरादून फुटबाल एकेडमी के कोच डॉ रावत की टीम विजेता बनी, डॉ रावत के चार खिलाडी अक्षय थापा, सौरव नेगी, अभिषेक रावत, राजेंद्र सिंह बैरोला का सिलेक्शन संतोष ट्रॉफी उत्तराखंड की टीम मे हुवा और टीम फाइनल राउंड मे पहुंच गयी पहली बार, डॉ रावत के चार खिलाड़ियों का चयन इंडिया खेलो फुटबाल के फाइनल राउंड के लिए तरुण, अमन फर्शवान, प्रियांशु रावत, प्रियांशु जोशी का चयन हुवा बड़ी उपलब्धि है, डॉ रावत के द्वारा समर फुटबाल केम्प, विंटर् फुटबाल कैंप, आल इंडिया गढ़वाल कप, चेलेंज कप, उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी फुटबाल टूर्नामेंट, दून कप का आयोजन किया डॉ रावत ने बड़े बड़े टूर्नामेंट मे मुख्य रेफरी की भूमिका निभाई 56 साल की उम्र मे युवा जैसा जोश है और लाखो युवाओं को जागरूक किया नशे से दूर किया, फ़ास्ट फूड ना खाने की सलहा दी, मोबाइल का कम से उपयोग के लिए जागरूक किया और समाज के हित के लिए पुरे साल भर शोशल मिडिया के माध्यम से जागरूक किया डॉ रावत को अभी तक 27 सालों से 85 के लगभग अवार्ड मिल चुके है
2025 के लिए डॉ रावत का नाम भारत सरकार द्वारा पदम् श्री के लिए नॉमिनी हुवा है
इन सब उपलब्धियों के लिए डॉ रावत ने समस्त देश वासियों का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा हमारे बिचारो और कार्य से अगर समाज जागरूक हो रहा है और उचित मार्गदर्शन पर चल रहा है ये ही हमारा सबसे बड़ा कर्म है और हम अंतिम साँस तक समाज के हित के लिए करते रहेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News