उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन: कांग्रेस प्रदेश अधक्ष गणेश गोदियाल ने धरने पर पहुंचकर किया समर्थन
उत्तराखंड में उपनल कर्मचारी पिछले 10 दिनों से अपनी न्यायसंगत मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं, लेकिन राज्य सरकार की बेरुख़ी और संवेदनहीनता लगातार बढ़ती जा रही है।
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने धरना स्थल पर पहुँचकर कर्मचारियों से मुलाकात की, उनका हाल जाना और उनके संघर्ष को कांग्रेस का पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्षों से उपनल कर्मियों की आवाज़ को अनसुना करना न्याय का खुलेआम अपमान है।
आंदोलनरत कर्मचारियों से गोदियाल ने कहा
“उपनल कर्मचारी राज्य की रीढ़ हैं।
10 दिनों से सड़क पर बैठे कर्मचारी सरकार की कठोरता और तानाशाही का जीता-जागता प्रमाण हैं।
कांग्रेस उनके साथ है और जब तक न्याय नहीं मिलता, हम पीछे हटने वाले नहीं।”
गोदियाल ने आगे कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के हितों, रोजगार संस्कृति और संविदा व्यवस्था के सुधार पर “जानबूझकर मौन” है, जबकि उपनल कर्मचारी न्यूनतम वेतन, सेवा सुरक्षा, समान कार्य–समान वेतन जैसी मूलभूत और मानवीय मांगें कर रहे हैं।
गोदियाल ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस की मांगें हैं
की सरकार तत्काल
उपनल कर्मचारियों से वार्ता शुरू करे,
उनकी मांगों पर समयबद्ध समाधान दे,
और उनके रोजगार व जीवन सुरक्षा को लेकर
पारदर्शी नीति लागू करे।
गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि
जब तक उपनल कर्मचारियों को सम्मानजनक समाधान नहीं मिलता,
कांग्रेस उनके साथ हर स्तर पर खड़ी रहेगी।
और यदि राज्य की धामी सरकार उपनल कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करती है तो वह स्वयं उपनल कर्मियों के साथ सरकार का अभिनंदन करेंगे।
गरिमा मेहरा दसौनी
मुख्य प्रवक्ता
उत्तराखंड कांग्रेस
