11.3 C
Dehradun
Friday, January 30, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारअच्छी खबर: UPES और ICONA की साझेदारी से फ्यूचर मोबिलिटी में सेंटर...

अच्छी खबर: UPES और ICONA की साझेदारी से फ्यूचर मोबिलिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की होगी स्थापना

UPES और ICONA साथ मिलकर सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव डिजाइन एक्सीलेंस की करेगा मेजबानी

देहरादून: UPES ने ऑटोमोटिव और मोबिलिटी डिज़ाइन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित ICONA के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका उद्देश्य फ्यूचर मोबिलिटी के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को सशक्त बनाना है। इस साझेदारी के अंतर्गत ICONA, UPES को ICONA सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में मान्यता देगा और विश्वविद्यालय को ICONA के वैश्विक नेटवर्क ऑफ सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस में शामिल करेगा।
ICONA के सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस को अगली पीढ़ी की मोबिलिटी समाधानों में नवाचार और विकास के केंद्र के रूप में परिकल्पित किया गया है। इनका प्रमुख फोकस इलेक्ट्रिक वाहन, स्वायत्त ड्राइविंग, स्मार्ट सिटी एकीकरण, शहरी नियोजन, नीति विकास और सतत परिवहन प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों पर होगा। विश्वभर में सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के प्रमुख हितधारकों के साथ सहयोग के माध्यम से ये केंद्र विकसित हो रहे मोबिलिटी इकोसिस्टम में सहयोगात्मक सोच और नवाचार को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं।
यह मान्यता केवल आमंत्रण के माध्यम से प्रदान की गई है और यह UPES स्कूल ऑफ डिज़ाइन के ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन विषय की क्षमताओं और संभावनाओं को उद्योग द्वारा दी गई स्वीकृति को दर्शाती है। यह केंद्र UPES की मौजूदा शैक्षणिक अवसंरचना और वर्चुअल सहभागिता के माध्यम से संचालित होगा, जिसके लिए किसी अतिरिक्त भौतिक सुविधा या वित्तीय प्रतिबद्धता की आवश्यकता नहीं होगी।
साझेदारी के अंतर्गत UPES, ICONA के साथ मिलकर सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव डिज़ाइन एक्सीलेंस की मेज़बानी भी करेगा। ICONA के वैश्विक नेटवर्क के अनुरूप कार्य करने वाला यह केंद्र दोनों संस्थानों को आपसी हित के रणनीतिक पहलों पर सहयोग करने में सक्षम बनाएगा। जहां UPES को ICONA की वैश्विक औद्योगिक विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा, वहीं ICONA को UPES की शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह केंद्र भारत में लागू स्थापित शैक्षणिक मानकों के अनुरूप कार्य करेगा।
इस साझेदारी के अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन और मोबिलिटी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी गतिविधियों पर भी सहयोग किया जाएगा। इनमें संयुक्त शोध परियोजनाएं, अनुदान अवसरों की खोज, उद्योग प्रायोजित परियोजनाएं, नवोन्मेषी डिज़ाइन अवधारणाओं का सह-विकास, छात्र इंटर्नशिप के अवसर और संरचित ज्ञान-विनिमय शामिल हैं।
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए ICONA डिज़ाइन ग्रुप के मुख्य नवाचार अधिकारी डॉ. ग्जोको मुरातोव्स्की ने कहा, “UPES के साथ यह साझेदारी ICONA के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि हम भारत में अपने फ्यूचर मोबिलिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और नए प्रतिनिधि कार्यालय की स्थापना कर रहे हैं। डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, सततता और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में UPES की दूरदृष्टि और व्यापक विशेषज्ञता इसे हमारे लिए एक आदर्श साझेदार बनाती है। साथ मिलकर हम रचनात्मकता और विज्ञान को जोड़ते हुए भारत और उससे आगे फ्यूचर मोबिलिटी की जटिल चुनौतियों का समाधान करेंगे।”
साझेदारी पर UPES के रजिस्ट्रार श्री मनीष मदान ने कहा, “ICONA के साथ यह सहयोग UPES की वैश्विक स्तर पर संरेखित, भविष्य-केंद्रित शैक्षणिक इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फ्यूचर मोबिलिटी में ICONA सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में मिली मान्यता हमारे डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, सततता और नीति आधारित अंतर्विषयी दृष्टिकोण की मजबूती को दर्शाती है। यह साझेदारी अनुसंधान, नवाचार और उद्योग सहभागिता के लिए सार्थक अवसर सृजित करेगी और छात्रों को विकसित हो रहे मोबिलिटी परिदृश्य में योगदान देने के लिए तैयार करेगी।”
इस सहयोग के माध्यम से UPES अपनी वैश्विक शैक्षणिक भागीदारी को और सुदृढ़ कर रहा है तथा उद्योग-संरेखित शिक्षण को मजबूती देते हुए परिवहन और मोबिलिटी के तेज़ी से बदलते क्षेत्र के लिए भविष्य-तैयार प्रतिभा के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News