विद्यालय अजबपुर कला देहरादून में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू कास्ट) एवं प्रथम समिति के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान लोक व्यापीकरण कार्यक्रम के तहत *विज्ञान की पाठशाला* कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मध्य वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देना है l इस अवसर पर यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा बताया गया की यूकॉस्ट द्वारा महानिदेशक प्रोo दुर्गेश पंत जी के निर्देशन में राज्य के सीमांत एवं दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान के लोकव्यापीकरण के साथ साथ विभिन्न पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं l कार्यक्रम में डॉ राणा ने पानी की गुणवत्ता एवं उसके उसके मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों बारे में विस्तृत जानकारी दी l श्री सोहन सिंह रावत ने कबाड़ से किस प्रकार वैज्ञानिक उपकरण बनाकर सीखा जा सकता है के बारे में बताया उन्होंने बच्चों के साथ कई प्रकार के उपकरण मिलकर बनाएं l प्रथम समिति से विजय भट्ट जी ने वैज्ञानिक जागरूकता किस प्रकार जादूगर जादू दिखाता है एवं उसके पीछे के विज्ञान के बारे में बच्चों को जानकारी दी l प्रथम समिति से अग्रिम सुंदरियाल जी ने खेल-खेल में विज्ञान के बारे में बताया l इसी श्रृंखला में श्रीमती उमा भट्ट ने विज्ञान की कहानी में पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम एवं उनके वैज्ञानिक उपलब्धियां के बारे में बच्चों को जानकारी दी l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदमश्री श्री कल्याण सिंह रावत जी ने मैती आंदोलन एवं उससे जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों को बच्चों के सामने रखा l कार्यक्रम का संचालन मनीष बिष्ट जी द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में श्री एमपी बडोला, शक्ति, श्रीमती दिनेश्वरी नेगी सहित 80 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया ।
यूकास्ट एवं प्रथम समिति के संयुक्त तत्वाधान में “विज्ञान की पाठशाला” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES
