झमाझम बारिश के चलते गरमा गरम जलेबी, मसाला डोसा, वेज कबाब के अलावा अन्य कई स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद लेने के लिए उमड़े लोग
मेले में सिरकटा,भूत प्रेत की शक्ल नुमा काल्पनिक सिर देख कर सिंहर उठ रहे लोग
देहरादून, 1सितम्बर I रेस कोर्स स्थित विशाल ग्राउंड में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज भी भारी भरकम बारिश होने के बावजूद खरीदारों का उत्साह जहां देखने को मिला, वही स्वादिष्ट पकवानों का भी स्वाद लेने में लोग पीछे नहीं रहे I
आयोजित इस विशाल मेले में शानदार एवं भिन्न-भिन्न कलाओं से उकेरी गई आकर्षक एवं बेहतरीन खूबसूरती बिखरने वाली वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए खासी रौनक बनी रही I
अगले 8 सितंबर तक दून की शोभा बढ़ाते हुए यहां के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने इस ट्रेड फेयर में आज खासतौर से स्वादिष्ट पकवानों का मजा लेने वाला दिन रहा I गरमा गरम जलेबी, स्वादिष्ट मसाला डोसा, वेज चाऊमीन एवं वेज कबाब इत्यादि लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोगों का जमावड़ा फूड स्टालों पर रहा I यही नहीं, मेले में उत्साह पूर्वक आए लोगों ने जमकर खरीदारी भी की I मुख्य रूप से महिलाओं ने घरेलू आकर्षक सामानों की खरीदारी मैं दिलचस्पी दिखाते हुए अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी की I साथ ही अचार, पापड़, ड्राई फूड, दुबई की एक से एक बढ़कर बेहतरीन खुशबू वाले सेंट भी खरीदे I आज के ट्रेड फेयर में मुख्य आकर्षण का केंद्र जो बने रहे, उनमें आश्चर्यचकित करने वाले सिरकटा, जादुई चिराग से निकलने वाला जिन्न तथा दो भूतिया नुमा सिर शामिल रहे I
ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज बेहतरीन एवं आकर्षक फर्नीचर के अलावा इंटीरियर प्रोडक्ट भी लोगों को बहुत भाए I भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य एवं आकर्षक इस मेले में बहुत सारी विशेषताएं एवं आमजन के लिए सुविधा भी हैं I
जिन्हें देखकर लोगों में आकर्षण का केंद्र बना दिखाई दिया I उन्होंने बताया कि दर्जनों स्टालों पर आकर्षक फर्नीचर, भिन्न-भिन्न जायकों से भरपूर अचार, पापड़, नमकीन, मसाला डोसा से लेकर फूड आइटमों की भरमार है, जिनका जाएका भी लोगों को खूब भा रहा है I आकर्षक कालीन, घरों की साज सज्जा वाले आकर्षक सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मन हृदय को छू लेने वाली आकर्षक मूर्तियां मेले की शोभा भी बढ़ा रहे हैं I रेसकोर्स स्थित ग्राउंड में इतने बड़े ट्रेड फेयर का आयोजन बड़े पैमाने पर संपूर्ण तैयारी के साथ किया जा रहा है I इस ग्रैंड ट्रेड फेयर के आयोजन से व्यापार और रोजगार समेत स्थानीय उद्यमियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। ग्रैंड ट्रेड फेयर के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेड फेयर में पाँच देशों और 15 राज्यों के उद्यमी अपने-अपने शानदार प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं I