टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत कुंजापुरी हिंडोलाखाल के पास आज एक बड़ी बस दुर्घटना हुई। दुर्घटना के समय बस में 30 से 35 लोग सवार थे जानकारी के अनुसार बस 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी , जिसमें पांच लोगों के दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 05 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी है।
दुर्घटना में 05 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।
टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।
