15.2 C
Dehradun
Monday, November 10, 2025
Google search engine
HomeखेलSGRRU खेलोत्सव-2025 में स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज़ बना ओवरऑल चैम्पियन

SGRRU खेलोत्सव-2025 में स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज़ बना ओवरऑल चैम्पियन

100 मीटर बालक वर्ग में अंशुल व बालिका वर्ग में साक्षी अव्वल

400 मीटर बालक वर्ग रिले में स्कूल आॅफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी प्रथम 400


मीटर बालिका वर्ग रिले में स्कूल आॅफ मैनेजमेंट एण्ड कामर्स स्टडीज सिरमौर
 रस्साकशी बालक वर्ग में स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅज्ी और बालिका वर्ग में
स्कूल आॅफ फार्मेसी जीता
फोटो समाचार
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘खेलोत्सव-2025’ का भव्य समापन शनिवार को विश्वविद्यालय खेल मैदान में हुआ। छह दिवसीय इस खेल महाकुंभ में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने कुल 21 स्पर्धाओं में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन गणेश वंदना से हुआ, जिसमें छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात म्यूजिक विभाग के छात्रों ने जोश और उमंग से भरे गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा मैदान “जय हो” के नारों से गूंज उठा। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय केे माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी विजेताओं, छात्र-छात्राओं व खेलोत्सव के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।


मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई, प्रभारी कुलपति एवं माननीय प्रेसीडेंट के सलाहकार ने समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक दक्षता का प्रमाण होते हैं, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व जैसे मूल्यों की भी शिक्षा देते हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जैसे ट्रैक पर धावक अपनी सीमाओं को पार करता है, वैसे ही जीवन में निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर ने कहा कि 13 से 18 अक्टूबर तक चले इस आयोजन में छात्रों ने बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खेलों के माध्यम से विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक संस्कृति को और अधिक समृद्ध किया।
खेलोत्सव-2025 के सचिव एवं विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी सत्य प्रकाश जोशी ने खेल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास का मंच था। उन्होंने कहा, “जो जीतता है, वह प्रेरणा बनता है, और जो हारता है, वह सीखता है।” उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में बालक वर्ग में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंशुल बिष्ट और बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4Û100 मीटर बालक वर्ग रिले में स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी की टीम ने शानदार तालमेल और तेज गति का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, वहीं बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज की टीम अव्वल रही। रस्साकशी में बालक वर्ग की प्रतियोगिता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने जीती, जबकि बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ फार्मेसी की टीम ने दमखम दिखाया।


खेलोत्सव में सबसे अधिक पदक जीतकर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और यह साबित किया कि मानसिक दृढ़ता, खेल रणनीति और टीम भावना के समन्वय से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मंच संचालन का दायित्व ईशा शर्मा, कनिष्क रावत और यानिश रावत ने निभाया, जिन्होंने कार्यक्रम को प्रभावशाली और व्यवस्थित रूप दिया।
समापन अवसर पर डॉ. पुनीत ओहरी (चेयरपर्सन खेलोत्सव) ने आयोजन से जुड़े सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. गणराजन, डॉ. विपुल जैन, डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ. कमला जखमोला, डॉ. सुमिता, डॉ. मंजुषा त्यागी सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्य, विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। खेलोत्सव-2025 ने यह स्पष्ट कर दिया कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा, बल्कि खेलों में भी छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने के लिए सतत प्रयासरत है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News