दिनांक – 13 नवम्बर 2025। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, देहरादून में 13 नवम्बर 2025 को वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया, जिसका थीम “नवरस – द नाइन एलिमेंट्स ऑफ इमोशन” रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गुरु राम राय मिशन की गौरवशाली यात्रा पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती प्राची जुयाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इस वर्ष स्पोर्ट्स डे और एनुअल डे को मिलाकर विद्यार्थियों की सहभागिता 90% से अधिक रही, जो विद्यालय की निरंतर प्रगति और विद्यार्थियों के समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।
प्री प्राइमरी द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्यारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात कक्षा एक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हास्य रस पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
इसके बाद तनु और इशिका ने नवरस विषय पर आधारित एक शिव भगवान पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इसके पश्चात् चारों समूहों के द्वारा अलग अलग रस पर आधारित नृत्य नाटिका और समूह नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें बच्चों ने जीवन के विविध भावों को सजीव कर दिया।
श्री अभिनव थापर अध्यक्ष श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनात्मकता काबिले तारीफ है। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों का स्कूल के वार्षिकोत्सव को ” नवरस थीम ” के साथ जोड़ने का प्रयास सराहनीय है।”
मुख्य अतिथि श्री सौरभ थपलियाल , मेयर देहरादून ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार भी है। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन ने यह सिद्ध किया है कि अनुशासन, परिश्रम और संस्कार मिलकर उत्कृष्टता का निर्माण करते हैं।
Wing Commander Vikrant Uniyal ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों तथा विद्यालय के अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की।
श्री जी. एस. तोमर एजुकेशन ऑफ़िसर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन, आयोजन की गुणवत्ता और बच्चों की भागीदारी यह दर्शाती है कि संस्था लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।
श्रीमती प्रतिभा अत्री प्रिंसिपल एसजीआरआर रेसकोर्स ने कहा कि “बच्चों की प्रस्तुतियाँ समर्पण, परिश्रम और सृजनात्मकता का सुंदर मिश्रण थीं। प्रत्येक प्रस्तुति में भावनाओं की गहराई और विद्यालय की मेहनत झलक रही थी।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती कविता बिष्ट एवं श्री कैलाश चंद्र ध्यानी उपस्थित रहे। श्री कैलाश चंद्र ध्यानी ने अपने बाँसुरी वादन से भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विशिष्ठ अतिथि अभिनव थापर, प्राची जुयाल, गोपाल सिंह तोमर व अन्य अथितियों ने पुरुस्कार व ट्राफियों का ससम्मान वितरण किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती मेनका शाह द्वारा घोषित किए गए जिसमें नृत्य नाटिका में शिवाजी सदन प्रथम रहा, समूह नृत्य में अशोक सदन प्रथम रहा, स्पोर्ट्स ट्रॉफी अशोक सदन के नाम रही और ओवरऑल को करिकुलर ट्रॉफी पर टैगोर सदन ने अपने नाम की।
धन्यवाद ज्ञापन स्कूल कैप्टन आराधना चमोली द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सिमरन व उत्सुक द्वारा किया गया।कार्यक्रम का भव्य समापन सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ग्रैंड फिनाले परफॉर्मेंस के बाद राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मेनका शाह, अमित सिंह राणा, श्वेता बिष्ट, शर्मिला रावत, विनिता किष्टवाल, सविता ध्यानी, कुमुद जोशी, शशिकला राणा, सविता डोभाल, रोशनी उनियाल, मीना बमरारा, संगीता कला एवं अर्चना रावत समेत अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूरे आयोजन का आनंद लिया।
