12.2 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारअच्छी पहल: सांख्य योग फाउंडेशन द्वारा सफाई सखियों को की गई राशन...

अच्छी पहल: सांख्य योग फाउंडेशन द्वारा सफाई सखियों को की गई राशन किट वितरण

 

देहरादून । आज पुनः सांख्यड योग फाउंडेशन द्वारा सेवा कार्यों की श्रृंखला के अंतर्गत कांवली रोड क्षेत्र में सफाई सखियों के लिए विशेष रूप से राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था विगत कई महीनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से राशन किट वितरण कर रही है, ताकि जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान की जा सके।

आज का यह वितरण कार्यक्रम वेस्ट वॉरियर्स (Waste Warriors) संस्था से जुड़ी सफाई सखियों के बीच संपन्न हुआ। यह पहल का उद्देश्य देहरादून को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना तथा उनमें आत्मसम्मान की भावना को मजबूत करना है। ये महिलाएँ प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उल्लेखनीय है कि यह राशन किट वितरण एक बेहतर और सम्मानजनक प्रणाली के तहत किया गया, जिसमें महिलाओं की गरिमा और श्रम के सम्मान को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया। इस प्रणाली के अंतर्गत सफाई सखियों द्वारा एकत्र किए गए सूखे कचरे (Dry waste) के बदले उन्हें राशन किट प्रदान की गई। इस पहल से स्वच्छता के साथ-साथ आत्मसम्मान और सक्रिय सहभागिता को भी बढ़ावा मिला।

राशन किट वितरण कार्यक्रम में सांख्य योग फाउंडेशन की ओर से डॉ. मुकुल शर्मा, गीता चौधरी, अंकित सिंह एवं डॉ. ऊर्जा उपस्थित रहे, जबकि वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से नवीन सदाना एवं विकास मौजूद रहे। इस अवसर पर सफाई सखियों में गंग्या देवी, सविता देवी, रेखा देवी, विमल, लालो देवी, रूबी देवी, कलिया देवी, नीतू, सुलेखा, काजल, नीला देवी, सुनीता, बुदिनी देवी, गीता सहित अन्य महिलाएँ भी उपस्थित रहीं।

संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाई जा सके।

सांख्य योग फाउंडेशन केवल राशन किट वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्था निरंतर रूप से मेडिकल कैंप, कंबल वितरण एवं भोजन वितरण जैसे जनकल्याणकारी कार्य भी करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन और बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच सुनिश्चित करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News