रुड़की/भगवानपुर।
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की एवं भगवानपुर में “अंकिता को न्याय दो” यात्रा निकाली।
रुड़की यात्रा में कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद एवं भगवानपुर में कांग्रेस विधायक ममता राकेश के साथ जिला अध्यक्षगण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
यात्रा के दौरान हरीश रावत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एक बार फिर उत्तराखंड की जनता की भावनाओं की अनदेखी करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पहले ही इस मामले में एक गंभीर गलती कर चुके हैं, लेकिन अब उनके पास अपनी त्रुटि सुधारने का एक अंतिम अवसर है।
श्री रावत ने स्पष्ट कहा कि
साक्ष्य किसने मिटाए, VIP कौन था और किसके संरक्षण में यह सब हुआ — इन सवालों को भटकाने की बजाय मुख्यमंत्री को सीधे हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की संस्तुति करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बेटियों की अस्मिता का सवाल है और कांग्रेस इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाएगी, इसलिए राज्य की सरकार को चाहिए कि वह सीबीआई जांच की पहल करें और अंकिता को पूर्ण न्याय दिलवाए
गरिमा मेहरा दसौनी
