कार चालक द्वारा सड़क पर आए पशु को बचाने के चक्कर में कार तेज रफ्तार में होने कारण ट्रक से जा टकराई
ऋषिकेश। उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। कल रात भी ऐसी एक घटना ऋषिकेश के पास देखने को मिली। ऋषिकेश हरिद्वार रोड पर मनसा देवी फाटक के पास तेजी से आ रही, XUV500 ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी की स्पीड 150KM से ऊपर थी। गाड़ी में 4 लोग सवार इस सड़क हादसे में चारों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर पीएनबी सिटी गेट के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से ऋषिकेश कोतवाली को सूचना मिली कि पीएनबी सिटी गेट के पास एक एक्सयूवी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। सूचना मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार की ओर से आ रही एक्सयूवी कार संख्या UK07 FS 5587 ने सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या HR 58 A 9751 में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक ने अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और ट्रक से जा टकराया। हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे में मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया की जा रही है।
