24.1 C
Dehradun
Saturday, November 8, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारRBI ओम्बड्समैन कार्यालय द्वारा प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RBI ओम्बड्समैन कार्यालय द्वारा प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देहरादून स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक के ओम्बड्समैन कार्यालय द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2025 को प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित राणा (AGM एवं डेप्युटी बैंकिंग ओम्बड्समैन अधिकारी, आरबीआई) ने की।

कार्यक्रम में अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को बैंकिंग से जुड़ी सामान्य समस्याओं, उनके समाधान की प्रक्रिया, बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग सुरक्षा उपायों तथा आरबीआई द्वारा संचालित विभिन्न उपभोक्ता-हितैषी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अमित राणा ने बताया कि आज के समय में जब आम जनता अपनी आय व लेन-देन के लिए बैंकों पर निर्भर है, तकनीकी विकास के साथ ही साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से आरबीआई द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक गोपेश्वर के मैनेजर श्री पंकज बिष्ट, प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के रजिस्ट्रार श्री संदीप कंडवाल, तथा प्रदीप चंद्रा, मोनिका बर्तवाल, सचिन मलौरा, अरविंद कुमार (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), हेमंत चौहान (डीन अकादमिक), प्रवेश गैरोला, ओमबीर सैनी, वीना खाती, राजेंद्र प्रसाद, सचिन सती सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ाना और लोगों को सुरक्षित बैंकिंग की जानकारी प्रदान करना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News