देहरादून, 13 दिसंबर 2025: उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी लगातार अपनी जड़ें मजबूत कर रही है। शनिवार को आयोजित विशेष सदस्यता अभियान में दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों का पार्टी नेतृत्व ने भव्य स्वागत किया और उन्हें राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) के पद पर सचिन शाह तथा महिला युवा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के पद पर मोनिका कौशिक की नियुक्ति की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल और प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने नए सदस्यों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा, “पार्टी की नीतियां उत्तराखंड की जनता, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के उत्थान पर केंद्रित हैं। नए सदस्यों का जुड़ाव हमें और अधिक सशक्त बनाएगा।” प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर बल देते हुए कहा, “पार्टी महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर कई प्रमुख युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय दलों को छोड़कर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का दामन थामा। शामिल होने वाले प्रमुख नामों में हेमा कोटनाला, मृदुला कौशिक, आदित्य खरोला, हरीओम पंवार, प्रशांत राठौर, आदित्य, प्रशांत चमोली, तरुण, लक्ष्य, ऋषि नेगी, भूपेंद्र पुरोहित, भूपेंद्र रावत, ऋतिक, निहाल, जुबैर उर्फ केशव कुमार, रोबिन धामी, जावेद, पंकज कंवर और नवीन जखवाल आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, योगेश ईष्टवाल, नवीन पंत, भगवती प्रसाद नौटियाल, भगवती प्रसाद गोस्वामी, दयाराम मनौड़ी, विनोद कोठियाल, श्रवण, सुभाष नौटियाल, शशी रावत, महानगर अध्यक्ष बसंती गोस्वामी, मीना बहुगुणा, शुशीला पटवाल, जगदम्बा बिष्ट, मीना थपलियाल, रजनी कुकरेती, शांति चौहान, सुमन रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने नए सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई। पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है और जनता तक अपनी पहुंच निरंतर बढ़ा रही है।
