18 C
Dehradun
Sunday, November 2, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचाररजत जयंती समारोह पखवाड़ा के तहत कांग्रेस ने प्रदेश भर में आयोजित...

रजत जयंती समारोह पखवाड़ा के तहत कांग्रेस ने प्रदेश भर में आयोजित की गोष्ठियां

 

रजत जयंती समारोह पखवाड़ा के तहत कांग्रेस ने प्रदेश भर में आयोजित की गोष्ठियां

यमुना कालोनी प्रेमनगर व कौलागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने की विचार गोष्ठी

“२५ सालों में क्या बन पाया शहीदों के सपनों का उत्तराखंड”
शहीदों के सपनों का उत्तराखंड अभी अधूरा
सूर्यकांत धस्माना
कांग्रेस ने रखी विकास की बुनियाद तो
भाजपा ने खड़ी की मुख्यमंत्रियों की फौज
धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य के निर्माण की रजत जयंती पखवाड़े के अंतर्गत आज पार्टी ने प्रदेश भर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने विचार गोष्ठियों का आयोजन किया। देहरादून में कैंट विधान सभा क्षेत्र के यमुना कॉलोनी प्रेमनगर व कौलागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “क्या शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना पाए हम २५ सालों में” विषय पर बोलते हुए गोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत ने कहा कि आज जब उत्तराखंड राज्य पच्चीस सालों का युवा राज्य हो गया है तो यह आवश्यक है कि हम पीछे मुड़ कर देखें और आंकलन करें कि हमने पच्चीस सालों में जो रास्ता तय किया उसमें हम कहां पहुंचे और क्या पाया क्या खोया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद पहली काम चलाऊ सरकार भाजपा की थी जो चौदह महीने चली और इन १४ महीनों में भाजपा ने दो दो मुख्यमंत्री बना दिए और जो काम उस काम चलाऊ सरकार के जिम्मे थे वो पूरे नहीं किए गए जिससे नाराज़ जनता ने उनको बेदखल किया और पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस की बनी और पंडित नारायण दत्त तिवारी जी ने पांच वर्षों में प्रदेश की मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि नवोदित प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क परिवहन , उद्योग जैसे क्षेत्रों में जो काम किए उसी से प्रदेश की एक मजबूत आधारशिला पड़ी और आज पच्चीस सालों की यात्रा में जो भी इमारत विकास की खड़ी हुई उसकी आधारशिला कांग्रेस के प्रथम शासनकाल में ही रखी गई। श्री धस्माना ने कहा कि सिडकुल, दून विश्विद्यालय, पेट्रोलियम विश्विद्यालय, गोरखा आरक्षण जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य कांग्रेस शासनकाल में ही हुए। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में आज जिस भू कानून की बात हो रही है उससे बेहतर और मजबूत कानून तिवारी सरकार के जमाने में कांग्रेस सरकार ने बना दिया था जिसे २०१७ के बाद भाजपा की सरकारों ने नष्ट भ्रष्ट कर दिया और पूरे पहाड़ों की जमीनें बाहरी लोगों द्वारा खरीद ली गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जहां राज्य के आम जनमानस के लिए नीतियां बनीं कार्यक्रम बने विकास हुआ वहीं भाजपा के राज में जो सबसे बड़ा काम हुआ वो राज्य में मुख्यमंत्रियों की फौज खड़ा करने का कार्य हुआ। उन्होंने कहा कि पच्चीस सालों में राज्य के कुल ग्यारह में से आठ मुख्यमंत्री भाजपा ने राज्य को दिए।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य निर्माण के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया उनके सपने ऐसे राज्य के थे जहां दूरस्थ पहाड़ के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध हो, जहां युवाओं के हाथों को रोजगार मिले और वे रोजगार की तलाश में अपने बूढ़े माता पिता को छोड़ कर पलायन न करें। श्री धस्माना ने कहा कि पहाड़ की महिलाओं के सर से पानी लकड़ी घास का बोझ कम हो यह सपना देखा गया था किंतु आज जब हम २५ वर्ष के युवा उत्तराखंड की तस्वीर देखते हैं और भ्रष्टाचार महिलाओं की दुर्दशा, ध्वस्त स्वस्थ सेवाएं लगातार बढ़ रहे पलायन और खाली होते हुए गांव देखते हैं तो कष्ट होता है और यह लगता है कि कहीं ना कहीं अभी वो सपने अधूरे हैं जो राज्य निर्माण के संघर्ष करने वालों व शहादत देने वालों ने देखे थे। श्री धस्माना ने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना है शहीदों के अधूरे सपने पूरे करने के।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज खुशी की बात है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्माण रजत जयंती पर एक पखवाड़े के कार्यक्रम घोषित किए और आज दूसरे दिन पूरे राज्य के हर ब्लॉक में पार्टी राज्य निर्माण पर गोष्ठियां आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के समय राज्य में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए और भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार बेरोजगारी व महिलाओं के खिलाफ अपराध बड़े।
इस अवसर पर शिक्षाविद श्री जगदीश प्रसाद बहुगुणा, श्रीमती सुमित्रा ध्यानी, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्री दिनेश कौशल, श्री अनुराग गुप्ता श्री जे एस चुग श्री शाहिद, श्री जितेंद्र तनेजा , श्री सुमित खन्ना, श्री मोहित ग्रोवर, श्री रविंदर जूनियर, श्री राजेश पुंडीर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News