अंकिता भंडारी प्रकरण पर मुख्यमंत्री का बयान कांग्रेस को मंजूर नहीं: सूर्यकान्त
वीआईपी और साक्ष्य नष्ट करने वालों की जांच सीबीआई से कराए जाने की घोषणा तक आंदोलन जारी रहेगा
सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड के पीछे शामिल वीआईपी और इससे संबंधित साक्ष्य छुपाने वालों की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में प्रेमनगर में सनातन धर्म मंदिर व श्री गुरुद्वारा साहेब ग्राउंड में एकत्रित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सैलाब सड़कों पर जुलूस के रूप में एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में निकला तो कुछ देर के लिए प्रेमनगर बाजार थम सा गया। अंकिता भंडारी न्याय यात्रा जो प्रेमनगर बाजार से विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रेमनगर बारात घर में जा कर सम्पन्न हुई में कार्यकर्ता सीबीआई जांच व दोषियों को फांसी दो और अंकिता को न्याय दो नारे लगाते हुए पहुंचे। बारात घर में सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर जबरदस्त हमला बोलते हुए भाजपा को मूलतः महिला विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा की वारदातें सबसे ज्यादा है और सबसे बड़े आचार्य की बात यह है कि इन महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध के मामलों में बड़ी संख्या में भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता दायित्वधारी, जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हैं। श्री धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में कांग्रेस व पूरे प्रदेश की जनता शुरू दिन से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे क्योंकि अंकिता भंडारी की स्वयं की व्हाट्सऐप चैट में वीआईपी को एक्स्ट्रा सेवाएं देने की बात का जिक्र था और क्योंकि घटनास्थल वाला रिसॉर्ट भाजपा नेता का था इसलिए जाहिर तौर पर वीआईपी भी सत्ताधारी भाजपा का नजदीकी हो सकता है यह संभावना थी । श्री धस्माना ने कहा कि शुरू से ही इस मामले को रफ़ा दफा करने की कोशिश की गई और घटना स्थल के साक्ष्य मिटाने का काम किया गया व वीआईपी की पहचान के बारे में कोई ठोस जांच नहीं की गई और एसआईटी जांच में वीआईपी व साक्ष्य बचाने वाले लोगों को साफ बचा लिया गया । श्री धस्माना ने कहा कि अब जब भाजपा के घर से ही वीआईपी की पहचान उजागर हुई है तब ऐसे में न्याय सिरे से मामले की अग्रिम जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराए जाने की मांग कांग्रेस समेत पूरे प्रदेश की जनता कर रही है और उसके लिए पूरा प्रदेश आंदोलित है किन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस संबंध अपनी पत्रकार वार्ता में प्रदेश की जनता को यह कह कर निराश किया कि अंकिता भंडारी के माता पिता जो जांच चाहेंगे सरकार वो जांच करवाएगी जबकि अंकिता भंडारी प्रकरण पूरे राज्य की महिला अस्मिता से जुड़ा मामला है और प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री को अविलंब सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने के केंद्र सरकार को संस्तुति भेजनी चाहिए।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज अंकिता भंडारी हत्याकांड में संलिप्त वीआईपी के खुलासे के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम जनमानस आंदोलित है किन्तु महिला विरोधी भाजपा सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। डाक्टर गोगी ने कहा कि आज प्रदेश की तराई हो या पहाड़ हर जगह अंकिता भंडारी प्रकरण की गूंज है और कांग्रेस समेत सारा विपक्ष और जनता एक सुर में एक ही मांग कर रहे हैं सीबीआई जांच हो और सरकार बहरी बनी हुई है। डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं की तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।
न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जगदीश धीमान ,श्रम विभाग अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमित खन्ना, छावनी परिषद निवर्तमान पार्षद जितेंद्र तनेजा, पंडितवाड़ी पार्षद अभिषेक तिवारी, बल्लूपुर पार्षद कोमल वोहरा,गोरखा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनिल बस्नेत, पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, पूर्व पार्षद राजेश उनियाल, महिला कांग्रेस महामंत्री सुशीला शर्मा, प्रेमनगर अध्यक्ष मोहित ग्रोवर,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट,पूनम कंडारी,किशोर उनियाल, आशीष देसाई,कार्तिक बिरला,सुभाष नागपाल, कैलाश वाल्मीकि, सरोज भाटिया,संगीता शासन, अनिता दास, सोनू काजी, इज़हार, जगपाल शर्मा, सरदार जसविंदर सिंह मोठी, सौरभ शर्मा, अल्ताफ, अनिल डोबरियाल, सायरा बानो, ज्योति चौधरी,चंद्रपाल, सन्नी कुमार, रविन्द्र जूनियर,कुलदीप नरूला हरपाल सिंह पाली, आनंद सिंह पुंडीर, अनुज दत्त शर्मा, राम गोपाल वर्मा, लक्की राणा,संजय थापा, विजय शाही समेत बड़ी संख्या में महिलाएं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
सदस्य एआईसीसी व
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
प्रेमनगर में कांग्रेसियों का सैलाब सड़कों में: अंकिता को न्याय दो मार्च निकाल किया जबरदस्त प्रदर्शन
RELATED ARTICLES
