11.7 C
Dehradun
Monday, December 29, 2025
Google search engine
Homeपर्यटनपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की विभिन्न...

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात

 

पौड़ी गढ़वाल। प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी विकास खण्ड पोखड़ा के वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को 26 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी में जल्दी ही विज्ञान विषय शुरू करने की भी घोषणा की।

चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज, किमगड़ी विकास खण्ड पोखड़ा के वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा में दमदेवल गडरी के झलपाडी तक 12 से 15 किलोमीटर तक मोटर मार्ग के विस्तार, पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण की लोक निर्माण विभाग की 339.77 लाख की धनराशि की योजना के साथ-साथ 177.98 लाख की भरतपुर-सुंदरई मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, 172.31 लाख की लागत की दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के झलपाडी तक विस्तार, पुनर्निर्माण, सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 345.88 लाख की चलकुडिया-मसमोली-सकनोली-नोखोली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, 237.21 लाख की धनराशि की कुण्जखाल-बरसुण्डा मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्य स्टेज-2, 97.06 लाख की संगलाकोटी-बोन्दरखाल मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण कार्य, 222.89 लाख की धनराशि की कोलाखाल-जजेडी मोटर मार्ग डामरीकरण के कार्य और 189.70 लाख की लागत की कुल 08 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

श्री महाराज ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए विकासखंड पोखड़ा में 50 की लाख की लागत से निर्मित हुए ग्राम पंचायत वीणाधार, कमेड़ी, देवरानी, असलोट और 10 की लाख की धनराशि से विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत डण्डा मल्ला के पंचायत भवनों का भी लोकार्पण करने के साथ-साथ पोखड़ा विकास खण्ड के देवराडी ग्राम मल्ली में 136.94 लाख की लागत से निर्मित होने वाली स्प्रिकलर प्रणाली पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास और विकास खण्ड एकेश्वर के ग्राम पाखरी में 120 लाख की धनराशि की सोलर आनग्रीड पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण का भी लोकार्पण किया।

इसके अलावा उन्होंने 887.92 लाख की धनराशि से निर्मित विकासखंड पोखड़ा के 03 किमी दमदेवल मोटर मार्ग के डाडाखिल से ग्राम कुई तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण कार्य स्टेज 1 और 212.35 लाख की धनराशि से निर्मित हुए चौबट्टाखाल-कुई दांता मोटर मार्ग से उलखेत तोक के अनुसूचित जाति मजगांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण का भी लोकार्पण करने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को लोक निर्माण विभाग की 08, पंचायती राज विभाग की 06, लघु डाल खंड श्रीनगर की 02, ग्रामीण निर्माण विभाग की 02 योजनाओं सहित 26 करोड़ की कुल 18 योजनाओं भारी-भरकम सौगात दी। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम विकास के तहत पाबौ, एकेश्वर, बीरोंखाल एवं पोखड़ा विकासखंड में पीएमजीएसवाई स्टेज-4 के अन्तर्गत 10480.49 लाख की लागत के कुल 11 मोटर मार्गो की भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है जल्दी ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

इस अवसर पर युवा भाजपा नेता सुयश रावत मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र दर्शन, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य पुष्कर जोशी, पूर्व प्रमुख सोवन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रभु शरण बुडाकोटी, एडीएम अनिल गर्बयाल, एसडीएम रेखा आर्य, लोक निर्माण विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News