देहरादून 19 अक्टूबर। भाजपा मुख्यालय में आज सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में पूर्ण विधि विधान से दिवाली पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीएम ने कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, पीएम मोदी द्वारा जीएसटी में की गई अभूतपूर्व कमी से देश इस दिवाली को महा बचत उत्सव के रूप में मना रहा है। वही प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, देश और प्रदेश लोकल फॉर वोकल के मंत्र पर आत्मनिर्भर भारत निर्माण वाली दिवाली मना रहा है।

बलबीर रोड स्थित कार्यालय में इस दिवाली पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि दीपावली का यह पर्व देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू की गई है, जिससे देशभर में व्यापारिक वातावरण और अधिक सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी आने से यह दीपावली “महा बचत उत्सव” के रूप में मनाई जा रही है, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी बड़ा लाभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान किया है। आज भारत मात्र एक बड़ा बाजार नहीं रह गया है, बल्कि एक उभरती हुई वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि वर्ष 2028 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है।

इस अवसर प्रदेशाध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आग्रह किया कि विकसित भारत निर्माण के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा और उसके लिए लोकल फॉर को प्राथमिकता देना बहुत आवश्यक है। लिहाजा दिवाली समेत सभी त्यौहारों में खरीद में अधिक से अधिक लोकल उत्पादों को शामिल करें। साथ ही जोर देते हुए कहा, ये दिवाली जीएसटी में ऐतिहासिक कमी से बेहद खास है। ऐसे में इस महा बचत का लाभ हमारे स्थानीय उत्पादों को सबसे अधिक मिले, ये हमे सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी के लिए समृद्धता, खुशहाली और स्वास्थ्य जीवन की कामना की । वहीं आह्वाहन किया कि हम सबको पीएम मोदी के विजन अनुशार, सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, विधायक श्री खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, श्री सुरेश गढ़िया, श्री दुर्गेश्वर लाल, देहरादून महापौर श्री सौरभ थपलियाल , कोटद्वार महापौर श्री शैलेंद्र रावत, प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री जगमोहन रावत, दायित्वधारी श्री ज्योति गैरोला, श्री सुभाष बड़थ्वाल, विश्वास डाबर, समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मनवीर चौहान
प्रदेश मीडिया प्रमुख
भाजपा, उत्तराखंड
