12 C
Dehradun
Friday, January 30, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारनिजी कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेजों के विभिन्न मुद्दों पर श्री...

निजी कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेजों के विभिन्न मुद्दों पर श्री देव सुमन विवि के कुलपति से की मुलाकात 

 

निजी कॉलेज अअल्मोड़ाश्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव के साथ कॉलेजों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की विभिन्न समस्याओं पर पिछली 22 जनवरी को बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया था की विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न मुद्दों पर विश्वविद्यालय से वार्ता की जाएगी उसी के आलोक में आज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके जोशी और कुलसचिव डॉ दिनेश चंद्र जी के साथ कुलपति कार्यालय में वार्ता हुई जिसमें कुलपति महोदय को कॉलेजों से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया जिनमें प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कॉलेजों को पिछले सत्रो के संबद्धता विस्तारण शुल्क के अवशेष के पत्र भेजे जाने पर आपत्ति प्रकट की गई बताया गया की संबद्धता विस्तारण शुल्क जमा करने के बाद ही कॉलेजों का विश्वविद्यालय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और कॉलेज में प्रवेशित छात्रों के परीक्षाएं करवाई गई ऐसे में अवशेष शुल्क का कोई औचित्य नहीं है कुलपति महोदय ने कहा कि उक्त अवशेष महालेखाकार के ऑडिट के कारण निकल कर आया है इस संबंध में शासन को प्रत्यावेदन भेज कर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया जाएगा कुलपति महोदय को अवगत कराया गया की विभिन्न कॉलेजों की विश्वविद्यालय के निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी कई वर्षों की संबद्धता विस्तारण के पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं इसके कारण कॉलेज नैक एक्रीडिटेशन के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं और छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया

कि पूर्व वर्षों की संबद्धता विस्तारण की कार्रवाई शीघ्र कार्रवाई जाएगी बैठक में मांग रखी गई की 5 वर्ष पुराने कॉलेजों की स्थाई संबद्धता की जाय और अन्य कॉलेजों को प्रत्येक वर्ष के स्थान पर कोर्स की अवधि के लिए सम्बद्धता विस्तारित की जाय कुलपति महोदय ने इस संबंध में शासनादेश के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया बैठक में यह भी प्रस्ताव किया गया की कॉलेजों में नई एजुकेशन पॉलिसी की व्यवस्था एवं यूजीसी के नियम अनुसार वर्ष में दो बार छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था की जाए जिसके लिए कुलपति महोदय ने इस प्रकरण को एग्जीक्यूटिव काउंसिल में रखने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल सचिव निशांत थपलियाल, ललित जोशी,सन्दीप चौधरी, अजय जसोला, जलज गॉड, अनिल तोमर शामिल थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News