नैनबाग शरदोत्सव के शुभारंभ में बोले धस्माना
२५ साल बाद भी राज्य के लिए संघर्ष करने वालों के सपने अधूरे

नैनबाग।(टिहरी) : उत्तराखंड राज्य के निर्माण के पच्चीस साल पूरे होने का जश्न पूरा राज्य मना रहा है लेकिन हमें जश्न मनाने के साथ आत्ममंथन भी करना होगा कि इस रजत जयंती यात्रा में हमने क्या पाया क्या खोया यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने नैनबाग में अनुसूचित जाति जन जाति पिछड़ी जाति समिति द्वारा आयोजित ३७ वें नैनबाग शरदोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। श्री धस्माना ने कहा कि हमने कुछ विश्विद्यालय बनाए कुछ मेडिकल कॉलेज भी बनाए सड़कों के भी काम हुए किंतु क्या जो सपने हमारे राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों ने देखे थे वैसा राज्य वो हम बना पाए हैं यह बड़ा सवाल है जिसका जवाब हमको खोजना चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि आज पूरा प्रदेश का पहाड़ी क्षेत्र पलायन का दंश झेल रहा है जिसका प्रमुख कारण राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जर्जर स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सरकारें पिछले पच्चीस वर्षों में पहाड़ों में रोजगार के सृजन का कोई तरीका ईजाद नहीं कर पाई और इन तीन प्रमुख कारणों से पहाड़ों में लगातार पलायन हो रहा है और स्थितियां इतनी खराब हो गई हैं कि पहाड़ के कई गांव के गांव खाली हो गए हैं। श्री धस्माना ने कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम पर है और प्रदेश में पेपर लीक मामलों ने दुनिया भर में उत्तराखंड की नाक कटवा दी कि जिस उत्तराखंड के लोगों को देश और दुनिया ईमानदारी की वजह से जानती थी आज उसे हाकम सिंह और संजय धारीवाल जैसे लोगों के नाम से जान रही है जो युवाओं के भविष्य को दस से पंद्रह लाख रुपए में बेच रहे हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में पच्चीस सालों में राजनैतिक नेतृत्व ने ग्यारह मुख्यमंत्री दिए, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, पेपर लीक और नकल दी और खनन व शराब का कारोबार दिया जो हमारे शहीदों के सपनों को मार रहे हैं इसलिए अगर शहीदों के सपनों को पूरा करना है तो इन तमाम घातक बीमारियों को जड़ से उखाड़ना है।
श्री धस्माना ने शरदोत्सव आयोजन समिति को आश्वाशन दिया कि भविष्य के आयोजनों के लिए वे समिति को डिजिटल स्क्रीन बोर्ड भेंट करेंगे।
कार्यक्रम को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री चमन सिंह चौहान ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि श्री धस्माना का पूरे रवाई जौनपुर क्षेत्र से छात्र जीवन से बहुत लगाव रहा और उन्होंने हमेशा पहाड़ के युवाओं की देहरादून में आवश्यकता पड़ने पर मदद की। उन्होंने श्री धस्माना को अपने क्षेत्र डामटा में आमंत्रित किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, सचिव प्रदीप कवि, श्री विजय सिंह गुसाईं, श्री गंभीर सिंह रावत, श्री जोत सिंह रावत, छात्र संघ अध्यक्ष काजल, राम दयाल समेत बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और हजारों की।संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।
इससे पूर्व श्री धस्माना ने खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी, व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रिबन काट कर शुभारंभ किया।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
