हाल की बयानबाजी को लेकर संबंधित का पक्ष सुनेंगे प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून 1 सितंबर। भाजपा नेतृत्व ने विधायकों एवं नेताओं के अनावश्यक बयानों को गंभीरता से लेते हुए, पार्टी फोरम में ही बात रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने असंयमित बयानबाजी को अनुशासनहीनता के दायरे मे लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह भविष्य मे ऐसे आचरण से बचे और पार्टी फोरम मे ही अपनी बात को रखे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि कुछ दिनों में पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के विभिन्न मुद्दों पर अनावश्यक बयान सामने आए थे। जिन्हें प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है और इस सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री भट्ट सभी से मुलाकात कर अपने हालिया बयानबाजी को लेकर उनका पक्ष सुनेंगे। वहीं प्रदेशाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि कोई भी जनता, पार्टी या व्यक्तिगत विषय हो, उसे उचित फोरम पर रखा जाए। यदि सरकार से संबंधित विषय है तो मुख्यमंत्री, मंत्रियों के पास और संगठन से संबंधित हो तो प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखा जाए।
ऐसे तमाम अन्य प्रकरणों को लेकर उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं। कोई भी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी या पार्टी कार्यकर्ता सरकार और संगठन के संबंध में अनावश्यक एवं गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी नहीं करेगा। लिहाजा सभी अपनी बातों को सरकार एवं पार्टी के उचित फोरम पर रखे। वही चेताते हुए भी कहा कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटनाक्रम की पुनरावृत्ति अनुशासनहीनता माना जाएगा। भाजपा, ‘राष्ट्र सर्वोपरि, पार्टी द्वितीय और व्यक्ति अंतिम’ के सिद्धांत पर कार्य करने वाली पार्टी है। जिस पर भाजपा परिवार पूर्णतया अमल करता है, लिहाजा हमे विश्वास है कि भविष्य में इस तरह की समस्या नही आने वाली है।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड