देहरादून 30 दिसम्बर। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज देहरादून में अपनी-अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सुशीला देवी मेमोरियल छात्रवृति से नवाजा गया। विश्वविद्यालय संचालन समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती अनुराधा जोशी इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। उन्होंने छात्रों को छात्रवृति के चेक व सम्मान पत्रों से नवाजा।
विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो0 राजेश बहुगुणा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपनी-अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 1,20,000 रुपये की छात्रवृति व सम्मान पत्र दिया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान पाने वाले 14 छात्रों में से 11 लड़कियां है। सर्वाधिक 10 सीजीपीए पाकर पलक गुप्ता विजेताओं में सबसे आगे रही।
छात्रवृत्ति व सम्मान पाने वाले छात्र पलक गुप्ता , शिवांशी पांडे , दीपा कुमारी आरजू , श्रुति ठाकुर, आराध्या माहेश्वरी, अनुष्का गर्ग , श्रेया भाटिया, तान्वी जिंदल, पलक सिंह, ब्राइटी पेबम, समर्थ गर्ग, अश्वती शाह एवं आशीष रावत
अपने संबोधन में श्रीमती अनुपमा जोशी ने कहा कि गत वर्षो में लड़कियों की न केवल विधि शिक्षा में रुचि बड़ी है, बल्कि अधिकांश कक्षाओं में लड़कियां अग्रणी है। छात्रवृत्ति किसी भी छात्र को केवल आर्थिक मदद नहीं कि नहीं करती बल्कि उसकी हौसला अफजाई का सर्वोत्तम माध्यम भी है। उन्होंने सम्मानित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर राधेश्याम झा, डॉक्टर कुलजीत सिंह, डॉक्टर लक्ष्मी प्रिया बिजमूरी, डॉक्टर वी भुवनेश्वरी, नंदिनी मजूमदार, डॉ उज्जवल सिंह, अमित चौधरी, अंबर श्रीवास्तव, डॉक्टर हदिया खान, जगत नारायण, डॉक्टर रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, गरिमा चुफाल, डॉ प्रेरणा कैंथोला, प्रियदर्शनी तिवारी सहित भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
