देहरादून।* भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 16/10/2025 को प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में देहरादून के नए प्रांतीय कार्यालय ‘नीरा सदन’, चंदर नगर में संपन्न हुई।
बैठक में किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ-साथ यूनियन के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के संबंध में कई सर्वसम्मत निर्णय लिए गए।
यूनियन के क्रियाकलापों और उत्तराखंड राज्य के किसान मुद्दों को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं मंडल प्रभारी राकेश मिश्रा को आधिकारिक रूप से प्रदेश मीडिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब उत्तराखंड राज्य से संबंधित यूनियन के सभी विषयों पर मीडिया से संवाद की जिम्मेदारी श्री मिश्रा संभालेंगे।
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, यूनियन के प्रांतीय कार्यालय को अब आधिकारिक तौर पर एच दीन (H DEEN) कॉम्प्लेक्स से स्थानांतरित कर चंदर नगर स्थित ‘नीरा सदन’ में कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि यह परिवर्तन यूनियन के कार्यों को और अधिक सुचारू और व्यापक बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
बैठक में प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और इन निर्णयों पर अपनी सहमति व्यक्त की।