
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धा आस्था का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। तड़के सुबह से ही गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर लाखों भक्तों ने गंगा में पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। आधी रात से ही हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और ब्रह्म मुहूर्त में ही हरकी पैड़ी घाट स्नानार्थियों से खचाखच भर गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन देवता स्वयं पृथ्वी पर अवतरित होकर गंगा में स्नान करते हैं।
प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हरकी पैड़ी से लेकर बाहरी पार्किंग क्षेत्रों तक पुलिस बल तैनात है। घाटों पर जल पुलिस की छह टीमें निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और खुफिया इकाई के अधिकारी संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त कर रहे हैं। घाटों और मेला क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। महिला घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
