जेबीआईटी कॉलेज परिसर में आज विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर बोधआईकेएस परीक्षा–2026 के पोस्टर का औपचारिक लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में प्रो. (डॉ.) जगमोहन सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, प्रांतीय अध्यक्ष (वीबीयूएसएस) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल, निदेशक डॉ. त्रिपाठी, प्रो. (डॉ) अनीता रावत, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार, विभिन्न संकायों के डीन एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।

अपने संबोधन में प्रो. राणा ने कहा कि यह परीक्षा विज्ञान, कला और सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है। डॉ. अनीता रावत ने इसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप और युवाओं को इस दिशा में जोड़ने के लिए सार्थक पहल बताया।
