आज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के परिसर में उच्च विद्या भारती शिक्षा संस्थान एवं भारत बौद्ध आईकेएस के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के पोस्टर का विधिवत लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं उच्च भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगमोहन सिंह राणा, निशांत थपलियाल, चेयरमैन आईटीएम, डॉ. अंजू गैरोला थपलियाल, प्रधानाचार्या आईटीएम की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन कर परीक्षा के उद्देश्य और भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह परीक्षा विज्ञान, कला एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के अंतर्गत विषय-विशेष रूप में आयोजित होगी । यह परीक्षा 31 जनवरी/ 1 फरवरी 2026 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 80 अंक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) तथा 20 अंक वर्णनात्मक (Subjective) प्रश्नों के होंगे । परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
इस राष्ट्रीय परीक्षा में स्नातक (UG) एवं परास्नातक (PG) स्तर के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र ₹100 रखा गया है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा चयनित अभ्यर्थियों को अगले स्तर की परीक्षा के लिए अवसर मिलेगा ।
इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि आईटीएम, इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए अनेक परीक्षा केंद्रों में से एक परीक्षा केंद्र होगा, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने में सुविधा प्राप्त होगी।
