इंडिया खेलो फुटबाल का ट्रायल डी एफ ए के गुलरघाटी रोड भागीरथी एन्क्लेव ग्राउंड मे 5 अक्टूबर को अंडर 13, 15 और 17 का ट्रायल लिया गया था जिसमें 285 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था चीफ सेलेक्टर / हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, इंडिया खेलो फुटबाल के सेलेक्टर शिखर, डी एफ ए के मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, वीर सिंह, खड़क बहादुर, मनीष शर्मा, हर्षित, हिमांशु, आशीष नेगी के द्वारा 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें अंडर 13 मे देहरादून फुटबाल एकेडमी के फैज,आशिफ, अक्स नेगी, अंडर 17 मे मानवेन्द्र बिष्ट, आकशांस सिंह, तनिष्क रमोला, अंकुर शाह, तरुण सिंह और अंडर 17 मे कपिल, विद्याशू, देवांश कुमार, प्रियांशु रावत, मोहम्मद आयन, प्रियांशु जोशी, अमन फर्शवान, अभिषेक सिंह, इलेश धनाई है
डॉ रावत ने बताया की आई के एफ (इंडिया खेलो फुटबाल ) का 5वॉ सत्र है इससे पूर्व भी कई खिलाडी चुने गए थे नार्थ जोन नेशनल का ट्रायल 7 दिसंबर को फ्रंटियर एफ सी चावला दिल्ली मे सुबह 8 बजे आयोजित होगा उम्मीद और आशा है की खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन होगा जिससे उन्हें प्रोफेशनल क्लब, विदेशी क्लब, आई लीग क्लब, इंडियन सुपर लीग के क्लब मे चुने जायेगे
देहरादून फुटबाल एकेडमी 15 वर्षो से हजारों खिलाड़ियों को कोचिंग देकर उनको स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचाया है डी एफ ए के हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत विगत 27 सालों से खिलाडी, कोच रेफरी को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर निस्वार्थ भाव से भविष्य बना रहे है
डॉ रावत ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें प्रदान की
