हर नागरिक को सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का मूल अधिकार प्राप्त है : कुलदीप नेगी, प्रदेश सचिव, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग
विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह नेगी द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चो के साथ विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया।

समीर आर्ट्स, प्रेमनगर एवं स्ट्रोक्स एंड शेड्स, टिहरी के तत्वाधान में बच्चो के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मानव अधिकार जागरूकता विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों द्वारा व्यक्ति के अधिकारो को कला के माध्यम से उजागर किया गया। कार्यक्रम में निर्णायकों द्वारा प्रथम पुरस्कार अंशिका, द्वितीय पुरस्कार आरुषि, तृतीय पुरस्कार विवान को दिया गया।
प्रदेश सचिव द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर बधाई दी गई और कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को उनके मैलिक अधिकारों के बारे में भी जानकारी भी प्रदान की गईं। कहा कि हर नागरिक को सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का मूल अधिकार प्राप्त है। इसके साथ ही विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करे ।
बच्चों के अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चो को एक नयी दिशा प्रदान करते हैं। बच्चे भविष्य के प्रति जागरूक और शिक्षावान बनेंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट स्वाति, कंटेंट क्रिएटर भैरवी सिंह मारकंडे, मिताली राज रावत , सुमित सिंह, चित्रा पंत, सुमन यादव, राहुल पंवार आदि उपस्थित रहे।
