दिनांक 2 सितम्बर 2025 को रोटरी क्लब के तत्वावधान में बाल कुंज, बहादराबाद में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को 📚 स्टेशनरी सामग्री, 🎒 स्कूल बैग, 🍎 फल एवं 🍪 स्वादिष्ट स्नैक्स वितरित किए गए।
इस पुनीत कार्य का नेतृत्व प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन हुकम चंद कौशिक एवं रोटेरियन राकेश शर्मा ने किया। उनकी प्रेरणा और समर्पण ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रोटरी क्लब परिवार की ओर से रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल, रोटेरियन गौरव शर्मा एवं ऐन सिमरन का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय और योगदान से इस सामाजिक पहल को सशक्त बनाया 🌸💖।
🙏 इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष 🤝 श्री हरपाल सिंह, सचिव 🖊️ श्री राजीव अरोड़ा एवं कोषाध्यक्ष 💰 श्री चेतन घई की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
✍️ समाचार प्रस्तुति: डॉ. शीलू सिंह भाटिया