देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी एफ ए ) द्वारा आयोजित अंडर 14,17 बालक और 50 प्लस, 60 प्लस चैलेंज कप फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को डी एफ ए ग्राउंड रायपुर चौक, गुलरघाटी रोड भागीरथी एन्क्लेव देहरादून मे किया जायेगा
आयोजक डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया है अंडर 14 मे 1 जनवरी 2012 के बाद, अंडर 17 मे 1 जनवरी 2008 के बाद और 50 प्लस मे 31 दिसम्बर 1976 से पहले, 60 प्लस मे 31 दिसम्बर 1965 से पहले जन्मे खिलाडी प्रतिभाग करेंगे, खिलाडी को अपना आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट कार्ड जमा करना अनिवार्य है
25 अक्टूबर को अंडर 14 और अंडर 17 की फुटबाल प्रतियोगिता होंगी और
50 प्लस एवं 60 प्लस की फुटबाल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को होंगी
टीम एंट्री की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है प्रतेक टीम के विजेता को 5000 केश, ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट और उप विजेता 3000 केश, ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेगा
सभी टीमों को दिन के खाने की भी व्यवस्था की जाएगी
एंट्री के लिए 9319895526 डॉ विरेन्द्र सिंह रावत से सम्पर्क करे