फुटबॉल चैलेंज कप अंडर- 14 , अंडर 17 , 50 प्लस, 60 प्लस डी. एफ.ए खेलो मास्टर्स बने बिजेता – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
देहरादून फुटबाल एकेडमी द्वारा आयोजित चैलेंज कप फुटबाल टूर्नामेंट अंडर 14, 17, 60 प्लस, 60 प्लस का आयोजन देहरादून के डी एफ ग्राउंड गूलर घाटी रोड भागीरथी एन्क्लेव मे किया गया जिसमें अंडर 14 मे 15 टीम, अंडर 17 मे 16 टीम, 50 प्लस मे 9 टीम, 60 प्लस की 6 टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर 14 मे विल्स युथ एफ ने हिमालयन एफ सी ऋषिकेश को 2-1 हराया विजेता बना, बेस्ट प्लेयर विल्स युथ के अमन को, बेस्ट गोल कीपर ऋषिकेश के साहिल को दिया गया।

अंडर 17 मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ने सेंट जोसफ़ स्कूल सहारनपुर को टाई ब्रेकर मे 3-2 से हराया विजेता बना
बेस्ट प्लेयर डी एफ ए के अंकुर शाह को और बेस्ट गोल कीपर डी एफ ए के अभिषेक सिंह को दिया गया।
50 प्लस मे उत्तराखंड एफ सी ने टाई ब्रेकर मे यू के मास्टर्स को 3-1 से हराया विजेता बना।
बेस्ट प्लेयर उत्तराखंड एफ सी के धर्मेंद्र खरोला, बेस्ट गोल कीपर डी एफ ए के राजेश खत्री को दिया गया।
60 प्लस में डीएफ ए
देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए) खेलो मास्टर्स ने हिल टाईगर एफ सी दिल्ली को टाई ब्रेकर मे 5-4 से हराया विजेता बना बेस्ट प्लेयर दिल्ली के पूर्व इंडिया प्लेयर कमल सिंह रावत और बेस्ट गोल कीपर डी एफ ए पूर्व इंटरनेशनल खिलाडी मातबर सिंह असवाल को दिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व चीफ कोच एन आई एस पटियाला के डॉ सोबन चंद सिंह नेगी, पूर्व आर् कैप्टेन धीरज थापा, धीरेन्द्र कटेथ,मनीष शर्मा के द्वारा
सभी विजेता और उपविजेता टीमों को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मोमेंटो, सर्टिफिकेट प्रदान किए गए
रेफरी हर्षित, हिमांशु, रानू, मनोज नेगी, आशीष नेगी, अभिषेक, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र पुन के द्वारा की गयी।
