Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडगोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का...

गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का शुभारंभ। विधायक श्री लखपत सिंह बुटोला जी मुख्य अतिथि रहे

दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान, गोपेश्वर से पांचवे अंतर्राष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का शुभआरंभ उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० ओंकार सिंह के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विज्ञान और तकनीकी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस महोत्सव की थीम “लाइटिंग यंग माइंड टू इनोवेट” को समझाते हुए राज्य भर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर में आयोजित पांचवे अंतर्राष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्पेस साइंस क्विज, पोस्टर कंपटीशन, साइंस मॉडल एग्जिबिशन, मीट द साइंटिस्ट वर्कशॉप, मैजिक ऑफ मैथ्स वर्कशॉप, बौद्धिक संपदा अधिकार एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विशेषज्ञों जैसे डॉ. सुरेंद्र सिंह (सहायक प्रोफेसर, एनआईटी, उत्तराखंड), श्री रवि सिंघल (निदेशक, ग्लोबल बिजनेस, ड्रोनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) ने वैज्ञानिक कार्यशाला में छात्रों को साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया। डॉ. जोगेंद्र कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, डीआईटी, देहरादून) ने मैजिक ऑफ मैथ्स कार्यशाला में छात्रों को वैदिक गणित के विभिन्न रोचक तथ्यों से अवगत कराया। डॉ. प्रेम नाथ (एसोसिएट प्रोफेसर, हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय), डॉ. डी.पी. उनियाल (संयुक्त निदेशक, यूकॉस्ट, देहरादून), प्रो. रजत अग्रवाल (प्रोफेसर, प्रबंधन अध्ययन विभाग, आईआईटी रूड़की) ने आईपीआर कार्यशाला में छात्रों को पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री दीपक भंडारी (वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आईटीडीए, देहरादून) ने यू0ए0वी0 (ड्रोन टेक्नोलॉजी) कार्यशाला में छात्रों को विभिन्न प्रकार के ड्रोन और उनकी अलग अलग सेक्टर में उपयोगिता और अनुप्रयोग के बारे में बताया। इन सभी कार्यशाला एवं कार्यकर्मों में चमोली जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओं एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर के 250 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री लखपत सिंह बुटोला जी रहे। उन्होंने इस प्रकार के विज्ञान और तकनीकी कार्यक्रमों के अयोजनों की सरहाना भी की एवं सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं के प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की। उन्होंने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा को परचम पर पहुंचने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह चमोली जिले का ऐसा पहला बड़ा कार्यक्रम है जिसमें जिले के सभी स्कूल, एवं कॉलेजों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने संस्थान को हर प्रकार से सहयोग देने की बात भी कही। उस अवसर पर माननीय विधायक महोदय ने संस्थान की प्रयोगशालाओ का भ्रमण भी किया और इस महोत्सव में आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और स्कूल के छात्रों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट मॉडल की सराहना की। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने परिसर में रुद्राक्ष के वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया।

यह देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), और सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

स्पेस साइंस क्विज के ग्रुप 1 (कक्षा 6 से 8) के विजेता रहे सुयांश फोनिया, (क्राइस्ट अकादमी), दूसरे स्थान पर अक्षुण चौहान (क्राइस्ट अकादमी), तीसरे स्थान पर प्रज्वल पुरोहित (एसजीआरआर पब्लिक स्कूल)। ग्रुप 2 (कक्षा 9 से 12) के विजेता रहे हर्षित रावत (एसजीआरआर पब्लिक स्कूल), दूसरे स्थान पर रहे शिवांश बंसल (क्राइस्ट अकादमी), तीसरे स्थान पर रिया रावत (एसजीआरआर पब्लिक स्कूल)। ग्रुप 3 (कॉलेज छात्रों) में प्रथम स्थान पर रहे योग्यता रावत ( प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर), दूसरे स्थान पर रिया , प्रियांशु सक्सेना (प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर)।

विज्ञान पोस्टर कंपटीशन प्रतियोगिता केग्रुप 1 (कक्षा 6 से 8) के विजेता रहे आशीष, (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), दूसरे स्थान पर अंजली (क्राइस्ट अकादमी), तीसरे स्थान पर नंदिनी (क्राइस्ट एकेडमी)। ग्रुप 2 (कक्षा 9 से 12) के विजेता रहे अवनी पाल (क्राइस्ट एकेडमी) दूसरे स्थान पर रहे प्रज्ञा बागरी (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), तीसरे स्थान पर रजनी बिष्ट (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज)। ग्रुप 3 (कॉलेज छात्रों) में प्रथम स्थान पर रहे दीप्ति बिष्ट (प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर) दूसरे स्थान पर कृतिका सैलानी (पीजी कॉलेज गोपेश्वर), तीसरे स्थान पर अभिषेक सिंह (पीजी कॉलेज गोपेश्वर)।

विज्ञान मॉडल एवं स्टार्टअप प्रदर्शनी प्रतियोगिता के ग्रुप 1 (कक्षा 6 से 8) के विजेता रहे
शिवानी (उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर), दूसरे स्थान पर रहे अक्षत नेगी (उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर), तीसरे स्थान पर कार्तिकेय नैनवाल, शिवानी सिंह नेगी, दीक्षांत भट्ट (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज) एवं आर्यन सिंह (जेम्स अकादमी)।
ग्रुप 2 (कक्षा 9 से 12) के विजेता रहे कृष झींकवां(राजकीय इंटर कॉलेज, डूंगरी), दूसरे स्थान पर आशीष, आयुष, निहारिका, अक्षत (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), तीसरे स्थान पर ध्रुव, आदित्य, सुहानी (सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज) एवं संजना बिष्ट (राजकीय इंटर कॉलेज, अलकापुरी)

ग्रुप 3 (कॉलेज छात्रों) के विजेता योगम्बर कुमार आगरी (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय)।
पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री बुटोला जी द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
संथान द्वारा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गये।

इस महोत्सव को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करी। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मोनिका बर्तवाल, संयोजक श्री सूरज चंद, संस्थान के कुलसचिव श्री संदीप कंडवाल, श्री ओमबीर सैनी, श्री अभिषेक अग्रवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण श्री अरुण नेगी, अधिष्ठाता (शैक्षिक) श्री हेमंत चौहान, श्री वरुण प्रभाकर, श्री जगनन्दन नेगी, कु0 यशवी चंदोला, कु0 आकांशा चौधरी इत्यादि सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी, समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe