उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी/ रेफरी और इंटरनेशनल कोच के 27 सालों से खेल के छेत्र मे उचित काम करने पर फीकी ( भारत सरकार की फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) दिल्ली के
द्वारा सम्मानित किया गया
डॉ रावत ने फीकी का तह दिल से धन्यवाद प्रदान किया और कहा की फीकी के द्वारा 2013 मे हमें सदस्य बनाया था जिसके कारण पहली बार फीकी ने हमें फीफा सौकोर कॉन्फ्रेंस 2014 मे एक मात्र उत्तराखंड से डेलीगेट बनाकर लंदन के मेंचेस्टर भेजा गया था
वहाँ से बहुत कुछ सीख कर आया था और उसी के कारण 2016 मे उत्तराखंड मे विशाल फुटबाल का उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन किया गया था
और उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़े बड़े टूर्नामेंट और ट्रायल डॉ रावत के द्वारा किए गए थे और किए जा रहे है आज भी
फीकी के द्वारा निमंत्रण पत्र के द्वारा फीकी ने स्पेशल गेस्ट बनाया और ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट आयोजित हुवा और डॉ रावत को इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड 2025 ( ग्रासरूट्स प्रमोटिंग स्पोर्ट्स कोच ऑफ़ द ईयर
) से नवाजा गया
सम्मानित करने मे इंडियन ओलिंपिक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह, मिराभाई चानू, ऑस्ट्रेलिया पूर्व फेमस क्रिकेटर जोंटी रोड्स, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पी टी उषा, एक्टर राहुल बोस आदि रहे
डॉ रावत को भारत देश के सरकारी और गैर सरकारी विभाग से अनगिनत खेलो के विकास के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है
