देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले रोमांचक मुकाबले में दून किंग राइडर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दून लाइंस को 13 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दून किंग राइडर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 149/5 का मजबूत और प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। वहीं टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में दून टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून चौलेंजर्स को 88 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून टाइटन्स ने धुआंधार खेल दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184/3 का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया।
इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि संजय कन्नौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके उत्साहवर्धन के लिए सराहनीय शब्द कहे। प्रेस क्लब खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, मनमोहन लखेड़ा, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पहले मुकाबले में दून किंग राइडर की ओर से हिमांशु बरमोला ने संयमित और जिम्मेदार बल्लेबाजी करते हुए 31 रन (37 गेंद, 3 चौके) बनाए और सुनील कुमार ने 46 रन (43 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के), साकेत पंत ने 34 रन (20 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) अन्य बल्लेबाजों का योगदान भी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रहा। टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दून लाइंस की टीम पूरी कोशिश के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 136/7 ही बना सकी।
गेंदबाजी में भी हिमांशु बरमोला ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से 4 ओवर में 34 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
दून लाइंस की ओर से कुछ बल्लेबाजों ने रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के कारण टीम गति पकड़ने में विफल रही और अंततः 13 रन से मुकाबला हार गई।
दूसरे मैच में दून टाइटन्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की, 88 रन से दी दून चौलेंजर्स को मात
टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में दून टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून चैलेंजर्स को 88 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून टाइटंस ने धुआंधार खेल दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184/3 का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। दून टाइटंस के बल्लेबाज विजय जोशी ने 45 रन (35 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), प्रवीन नेगी ने 42 रन (28 गेंद, 7 चौके), राजू पुशोला 32 रन (24 गेंद, 4 चौके) अन्य खिलाड़ियों की मदद से भी टीम के लिए विशाल स्कोर के लिए खड़ा किया।
दून टाइटंस की जीत के असली नायक रहे अरविंद रावत, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके, इसके साथ ही सुमन सेमवाल ने 4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट लिए, अजय राणा ने 4 ओवर, 29 रन, 2 विकेट लिए। उनकी तीखी और सटीक गेंदबाजी के सामने दून चैलेंजर्स के बल्लेबाज जम नहीं सके।
दून टाइटंस के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और विपक्षी टीम को कभी भी संभलने का मौका नहीं दिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून चैलेंजर्स की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। नतीजतन पूरी टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर सिमट गई।
दून टाइटंस के लिए घातक गेंदबाजी करने के लिए और अरविंद रावत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि मौजूद थे।
अभय सिंह कैंतुरा
खेल संयोजक, उत्तरांचल प्रेस क्लब
