देहरादून। देश की प्रतिष्ठित रक्षा शिक्षण संस्थान, ‘दून डिफेंस एकेडमी’ (DDA) https://doondefenceacademy.com ने एक बार फिर अपने नाम को सार्थक करते हुए भविष्य के योद्धाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। एकेडमी के विजनरी निदेशक संदीप गुप्ता सर ने हाल ही में भारतीय नौसेना और वायुसेना में चयनित दो जांबाज ‘DDA डायमंड्स’— विशाल राजपूत और हिमांशु जाट के साथ एक विशेष पॉडकास्ट के माध्यम से संवाद किया और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया।
INS चिल्का में गूंजा ‘दून’ का नाम: पॉडकास्ट के दौरान भारतीय नौसेना (बैच 01/2025) के लिए चयनित विशाल राजपूत ने एक दिलचस्प वाकया साझा किया। विशाल ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर INS चिल्का में संदीप सर के साथ उनकी एक मुलाकात का वीडियो इतना वायरल हुआ कि वहां मौजूद उनके साथियों और अधिकारियों के बीच विशाल का नाम ही ‘दून’ पड़ गया। यह न केवल विशाल के लिए गर्व की बात है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि देश के हर कोने में DDA की साख कितनी मजबूत है।
संदीप गुप्ता सर का गुरुमंत्र और नकद पुरस्कार:अपने शिष्यों के समर्पण से गदगद संदीप गुप्ता सर ने विशाल और हिमांशु को ₹10,000 की नकद राशि और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। संदीप सर ने उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते हुए कहा, “वर्दी पहनना सौभाग्य की बात है, लेकिन उस वर्दी की गरिमा बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। बुरी आदतों से दूर रहें और निरंतर अपनी शिक्षा को अपग्रेड करते रहें।”
