18.8 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारAction: दून मेडिकल कॉलेज प्रकरण में पार्टी आयोजित करने वाला मेडिकल छात्र...

Action: दून मेडिकल कॉलेज प्रकरण में पार्टी आयोजित करने वाला मेडिकल छात्र निष्कासित, साथ ही 10000 का जुर्माना

पार्टी आयोजित करने वाले मेडिकल छात्र पर 10 हजार और अन्य छात्रों पर 05-05 हजार का जुर्माना

देहरादून। देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में शनिवार देर रात पीजी डॉक्टरों द्वारा अर्द्धनग्न होकर तेज संगीत पर पार्टी करने और पुलिस से भिड़ने के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है।

पीजी हॉस्टल में शनिवार देर रात छात्रों द्वारा की गई अर्धनग्न पार्टी और डीजे की तेज आवाज पर डांस के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 01 छात्र को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है, जबकि अन्य छात्रों पर 05–05 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

 

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन एवं सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा जिस पीजी डॉक्टर के कमरे में यह पार्टी चल रही थी उसे हॉस्टल से निष्कासित कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा हॉस्टल वार्डन को अन्य दोषी छात्रों की पहचान कर प्रत्येक पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामलेमें वायरल वीडियो ने खोली मेडिकल छात्रों की हरकतों की पोल। घटना 11 अक्टूबर की रात करीब दो बजे की है। देर रात हॉस्टल परिसर में डीजे की तेज आवाज, अर्धनग्न डांस और हुड़दंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिखा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कुछ छात्रों ने विरोध और अभद्रता भी की।

शिकायत पर चीता पुलिस की टीम हॉस्टल पहुंची और पूछताछ के बाद कमरा नंबर 409 में चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस की वीडियो रिकॉर्डिंग होते ही कुछ छात्रों ने आपा खो दिया और विवाद बढ़ गया। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाना पड़ा।

कॉलेज की जांच समिति ने फुटेज और बयानों के आधार पर पाया कि पार्टी में एक बाहरी व्यक्ति भी घुसा हुआ था, जो लगातार वीडियो बना रहा था। यही व्यक्ति न्यूरो सर्जन डॉ. अमित से बदतमीजी करते हुए उनका कॉलर पकड़ बैठा। समिति ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता और सुरक्षा चूक करार दिया।

प्राचार्य डा. गीता जैन ने कहा कि घटना में सुरक्षा की चूक साफ नजर आई है। इसके चलते गार्ड कमांडर को पद से हटाने और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हॉस्टल में आगे ड्यूटी न देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वार्डन और सुरक्षा प्रभारी को कड़ी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने न्यूरो सर्जन डॉ. अमित के साथ अभद्रता करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। प्राचार्य ने कहा, “मेडिकल कॉलेज परिसर में इस तरह की हरकतें न केवल संस्थान की साख को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि चिकित्सा पेशे की मर्यादा को भी धूमिल करती हैं। ऐसे छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”

कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन ने सभी छात्रों को चेताया है कि अकादमिक संस्थानों को अनुशासन और मर्यादा के दायरे में ही रहना होगा। उन्होंने कहा, “हमारे हॉस्टल पढ़ने और रहने की जगह हैं, पार्टी या डांस क्लब नहीं। कोई भी छात्र नियम तोड़ेगा तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।” 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News