14.6 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारDM सविन के निर्देशन पर व्यथित सुधा के गंभीर रोग से ग्रसित...

DM सविन के निर्देशन पर व्यथित सुधा के गंभीर रोग से ग्रसित 2 वर्षीय बेटे का अब हो रहा उपचार

दून चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञों ने जांच उपरांत एम्स में उपचार करने की दी सलाह

एम्स के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे उपचार; एसडीएम मुख्यालय अपूर्वा सिंह कर रही हैं मॉनिटरिंग

10 नवंबर को जनदर्शन में सुधा ने जिलाधिकारी से बेटे के उपचार की लगाई थी गुहार;

जिलाधिकारी ने तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार के लिए थे निर्देश; एसडीएम मुख्यालय को सौंपा था जिम्मा

देहरादून दिनांक 16 नवंबर 2025 , (सू वि), विगत दिवस जनता जनता दर्शन कार्यक्रम में 2 वर्ष के बालक अमन की व्यथित माता सुधा ने जिलाधिकारी सविन बंसल से फरियाद लगाई की उसका बेटा गंभीर बीमारी से ग्रसित है तथा पति मजदूरी करते हैं वह बेटे का उपचार नहीं कर पा रही है. सुधा ने जिलाधिकारी से बेटे के उपचार की गुहार लगाई.

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बालक का उपचार कराने के निर्देश दिए तथा उपजिलाधिकारी मुख्यालय को उपचार की मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था करने को निर्देशित किया. साथ ही निर्देश दिए थे कि यदि सरकारी में उपचार संभव न हो तो बालक का उपचार निजी चिकित्सालय हायर सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से कराया जाए. जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 वर्षीय बालक अमन की जांच दून चिकित्सालय में करवाई गई तथा बालक अमन को उपचार हेतु एम्स चिकित्सालय को रेफर किया गया जहां बच्चे को उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया है बच्चे का एम्स चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है.

—0—

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News