हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद दून अस्पताल की ओपीडी में पटाखों से जलने के कई कैसे आए । दून अस्पताल के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर और यूनिट प्रभारी डॉक्टर सुशील ओझा ने बताया कि इस बार ओपीडी में आंखों के जलने और आंखों को नुकसान पहुंचने के कई केस आए हैं। हर बार सरकार एवं डॉक्टर्स की तरफ से भी यह एडवाइजरी जारी की जाती है कि दिवाली पर खास तौर पर अपनी त्वचा एवं आंखों का पटाखों से ख्याल रखिए, लेकिन कई बार हम इन बातों के अनदेखा कर देते हैं जिसका खामियाजा हमें बाद में भूखन पड़ता है। इसलिए पटाखे जलाते हुए सदैव अपना एवं दूसरों का भी ध्यान रखिए।

