कालनेमी अभियान के तहत लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 90 बाबाओं/साधु-संतों का सत्यापन कर की गई गहन जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में जनपद में जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 29.01.2026 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत “कालनेमी अभियान” के तहत एक विशेष सत्यापन अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के दौरान थाना क्षेत्र में निवासरत तथा साधु-संत/बाबा के वेश में रह रहे व्यक्तियों का व्यापक एवं गहन सत्यापन किया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए तथाकथित बाबा/साधु-संतों को थाना लक्ष्मणझूला लाया गया, जहाँ उनकी पहचान, व्यक्तिगत विवरण, निवास से संबंधित दस्तावेज, पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि तथा क्षेत्र में निवास की वैधता आदि बिंदुओं पर नियमानुसार एवं पारदर्शी ढंग से जांच की गई। इस अभियान के दौरान कुल 90 बाबाओं/साधुओं को थाना लाकर सत्यापन की कार्यवाही कराई गई।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आमजन से अपील की गई कि यदि किसी भी व्यक्ति की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत हों अथवा धार्मिक वेश की आड़ में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें, ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
