Dhami government transferred four IPS officers in Uttarakhand, police captains of these districts were changed, see government order: उत्तराखंड की धामी सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़ के पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है। इसके साथ ही देहरादून के यातायात एसपी को महत्वपूर्ण जिले का कप्तान बनाया गया है। पौड़ी गढ़वाल की एसपी श्वेता चौबे को हटाकर देहरादून पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। श्वेता चौबे की जगह लोकेश्वर सिंह को पौड़ी जिले का एसएसपी बनाया गया है। लोकेश्वर सिंह अभी तक पिथौरागढ़ जिले के एसपी थे। अब उनका प्रमोशन करके उन्हें पौड़ी जिले का एसएसपी
ऐसे ही चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का भी ट्रांसफर हो गया है। रेखा यादव को पिथौरागढ़ भेजा गया है। वो लोकेश्वर सिंह की जगह पिथौरागढ़ पुलिस की कप्तान होंगी। रेखा यादव की जगह सर्वेश पंवार को चमोली का पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बनाया गया है। सर्वेश पंवार अभी तक एसपी ट्रैफिक देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।