10.8 C
Dehradun
Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडदेहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का 15वॉ विंटर (...

देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) का 15वॉ विंटर ( शीतकालीन) कैंप हुआ सम्पन्न – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

 

देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए) द्वारा आयोजित 15वॉ विंटर ( शीतकालीन) केम्प 26 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक डी एफ ए के देहरादून स्थित गूलर घाटी रोड भागीरथी इंकलेव के फुटबाल ग्राउंड
मे किया गया जिसमें 4 साल से लेकर 21 साल के 55 खिलाडी
गर्ल्स और बॉयज ने सुबह 7.30 बजे से 9.30 सुबह दो घंटे रोज फुटबाल की बेहतरीन ट्रेनिंग ली, डी एफ ए के हेड कोच एवं पूर्व नेशनल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की हम विगत 15 सालों से हर वर्ष विंटर केम्प और समर केम्प कराते आ रहे है और उससे पूर्व भी हम 27 सालों से 1998 से लगातार उत्तराखंड के खिलाड़ियों, कोचों और रेफ्रीयों के लिए फुटबाल की कोचिंग देते हुवे आ रहे है जिसके कारण हमारे अनगिनत खिलाडी, कोच और रेफरी हमारी कोचिंग से अपना जीवन यापन क़र रहे है और नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर हमारा, एकेडमी का और प्रदेश का नाम रोशन क़र रहे है जिसके कारण समस्त भारत देश के राज्यों से हमें और एकेडमी को अभी तक लगभग 85 से ऊपर स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है।


हेड कोच डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की 15वे विंटर केम्प मे हमने 55 गर्ल्स और बॉयज खिलाड़ियों को सर्वप्रथम अनुशासन, फिटनेस, ज्ञान, एकता के बारे मे सिखाया और फुटबाल मे स्कील, हेड वर्क, चेस्ट वर्क, फुट वर्क, इनसाइड द फुट, आउट साइड द फुट, आई कोंटेक्ट, कम्युनिकेशन, डाइट, पोजीशन गोल कीपर, स्टॉपर, मिड फील्डर, फॉरवर्ड, फीफा लौ ऑफ़ द गेम्स, नशे से दूर, फ़ास्ट फूड से दूर, मोबाइल का कितना उपयोग करना चाहिए, पेरेंट्स की रिस्पेक्ट, खेल के साथ साथ एक अच्छा इंसान बनाना सिखाया
डॉ रावत ने बताया की आज की भागदौड़ वाली जिंदगी मे हर व्यक्ति को हर दिन अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए, सकारात्मक रहना चाहिए, तनाव मुक्त रहना चाहिए, ज़ब आप कई बार हारते हो तो उसको कैसे जितना है, कर्म करते रहना होगा मेहनत करते रहोगे एक दिन आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और आपको एक अच्छा मुकाम प्रदान करेगी बस जीवन मे हार नहीं माननी निरंतर प्रयास करते रहना है गलत मार्ग पर कभी नहीं जाना चाहिए जैसे नशा करना, आवारगर्दी नहीं करनी चाहिए गाड़ी तेज ना चलाए, माताजी पिताजी का सम्मान करना, अपने से बडो की इज्जत करना, जीवन एक बार मिलता है उसके लिए नित्य अच्छे कर्म, सकारात्मक सोच, समाज के प्रति उच्चविचार रखने चाहिए सफलता आपको जीवन मे जरूर मिलेगी जितना भी मिलता है उसमे संतुष्ट रहना सीखे
डॉ रावत ने बताया की 21 दिन के केम्प मे समस्त खिलाड़ियों ने अनुशासन मे रहकर बहुत कुछ सिखा, सभी खिलाड़ियों को मुख्य अथिति उत्तराखंड विधानसभा के अधिकारी पूर्व फुटबाल नेशनल खिलाडी श्री विनेश राणा, ऋषिकेश के समाज सेवी एवं पूर्व नेशनल खिलाडी गोपाल रावत, विमल सिंह रावत, खड़क बहादुर थापा,
हिमालयन एफ सी के ऑनर अरविन्द भंडारी जी के द्वारा समस्त खिलाड़ियों को मैडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया जिसमें बेस्ट खिलाडी का अवार्ड अंडर 12 मे आरोग्य, अंडर 15 मे अभिज्ञान बडोनी, अंडर 17 मे अमर फ़र्शेवान, अंडर 20 मे मोहमद अयान को दिया गया
केम्प के दौरान डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट कोच आशीष नेगी, तेनज़ीन, विमल सिंह रावत, मनीष शर्मा और खड़क बहादुर ने खिलाडी, कोच और रेफ्रीयों को कोचिंग और खेलो के नियम से अवगत कराया
और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
डॉ रावत ने बताया की डी एफ ए के चार खिलाडी इंडिया खेलो फुटबाल के फाइनल राउंड मे चुने गए खिलाडी अंडर 17 मे अमन फ़र्शेवान, प्रियांशु रावत, प्रियांशु जोशी और अंडर 25 मे तरुण 20 तारीख को देहरादून से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे जिनका सिलेक्शन ट्रायल मुंबई के कोपरेज स्टेडियम मे 23 जनवरी को होगा उम्मीद और आशा है की ये चारों खिलाडी इंडियन सुपर लीग और इंडियन लीग और विदेश के प्रोफेशनल क्लब मे चुने जायेंगे जिससे इनका भविष्य बनेगा
चारों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें प्रदान की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News