शुभम और हिमांशु थापा भी कमीशन पास कर बने फ्लाइंग ऑफिसर
सीडीएस जनरल अनिल चौहान से हुई डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता मुलाकात
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी https://doondefenceacademy.com की छात्रा व कमांडेंट गौतम सोनी की पुत्री अनमोल सोनी हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी से कमीशन प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। साथ ही डीडीए डायमंड्स शुभम और हिमांशु थापा भी कमीशन पास कर बने फ्लाइंग ऑफिसर बन गए। कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का भव्य आयोजन हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी के तेजस मैदान में हुआ। परेड के दौरान डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता को सीडीएस जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात करने का मौका मिला। वहीं डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने डीडीए डायमंड्स से मुलाकात कर उन शुभकामनाएं दी और उनके अनुभव जाने। फ्लाइंग ऑफिसर अनमोल सोनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए संदीप सर से मिले मार्ग दर्शन, बेस्ट फेकल्टी के साथ स्टडी मैटेरियल को अपनी कामयाबी की सीढ़ी बताया। जबकि फ्लाइंग ऑफिसर शुभम और हिमांशु थापा ने भी अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय संदीप सर से मिले मार्ग दर्शन, बेस्ट फेकल्टी के साथ स्टडी मैटेरियल को दिया। साथ ही साप्ताहिक टेस्ट और एग्जाम से पहले आयोजित होने वाले फुल लेंथ मॉक टेस्ट सीरीज को सफलता की कुंजी बताया। डीडीए डायमंड्स से मुलाकात के दौरान डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने बेहतर अफसर बनने के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का आशीर्वचन दिया और कहा जब भी कोई डीडीए डायमंड का इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स में चयन होता है मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
