विकासनगर मे टोंस नदी पर मौजूद इच्छाड़ी डैम से अचानक भारी मात्रा मे पानी छुटते ही डैम के ठीक सामने डाउन स्ट्रीम में मरम्मत का काम कर रहे मजदूरों मे अफरा तफरी मच गई।
चारों तरफ अफरा तफरी के इस माहौल में डैम के ठीक सामने पोकलैंड मशीन को चला रहे एक मशीन ऑपरेटर की जान पर बन आई।
जानकारी के मुताबिक बीती मंगलवार की शाम को घटी इस घटना में डैम पर तैनात जल विद्युत निगम के कर्मचारियों ने पानी छोड़ने से पहले दो बार अलर्ट सायरन बजाया था।
लेकिन सामान को समेट रहे दो मशीन ऑपरेटर और एक मजदूर समय से बाहर नहीं निकल पाए।
किसी तरीके से एक ऑपरेटर और एक मजदूर ने भागकर अपनी जान बचा ली।
लेकिन एक मशीन ऑपरेटर पोकलैंड मशीन पर ही फस गया।तस्वीरों में देखिए कैसे अपनी जान बचाने के लिए ये पोकलैंड मशीन ऑपरेटर मशीन के अगले हिस्से पर चढ़कर खतरे से बाहर निकलना चाहता था लेकिन पानी के इस रौद्र रूप के सामने उसकी एक न चली गनीमत ये रही की घटना के समय बड़ी तादाद में मदद के लिए मौके पर मजदूर मौजूद थे।कुछ मजदूर सीढ़ी लेकर मदद के लिए भागे लेकिन ये सीढी पोकलैंड मशीन पर फंसे हुए इस मजदूर तक नहीं पहुंच सकी। तभी दूसरी ओर से कुछ मजदूरों ने एक बड़ा पाइप मदद के लिए पोकलैंड मशीन पर फेंका।मशीन पर फसे इस मजदूर ने हिम्मत रखी और अगले ही पल अपनी अच्छी किस्मत से अपने साथियों के द्वारा फेके गए इस पाइप को लपक लिया। इसी बीच शोर सुनकर पानी के बहाव को भी कुछ कम कर दिया गया था।पाइप को अच्छे से पकड़ते ही साथी मजदूरों ने अपने साथी को खींचकर इसकी जान बचा ली।जानकारी के मुताबिक घटना के समय निगम के सिविल विंग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था।
