उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन देहरादून में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) श्री आलोक शर्मा जी द्वारा नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम (National Talent Hunt Program) की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है। इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एआईसीसी द्वारा 2 दिसंबर निर्धारित की गई है, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी करते हुए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी ने कहा कि देश के जननायक और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की सोच के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान शुरू कर रही है, जो नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की और कहा कि यदि आप जन-आवाज़ बनना चाहते हैं, तो नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ें और भारतीय संविधान की रक्षा के साथ उत्तराखंड के लिए चल रहे संघर्ष का हिस्सा बनें।
प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) श्री आलोक शर्मा ने बताया कि टैलेंट हंट अभियान के तहत जिलों से लेकर क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन केवल क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल रूप में स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। 3 से 7 दिसंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग होगी। 9 से 17 दिसंबर तक क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 19 और 20 दिसंबर को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होंगे।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों की समझ, समसामयिक विषयों पर पकड़ और अभिव्यक्ति क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। नेशनल टैलेंट हंट मेधावी प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो भारत के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित है। यदि आप समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक श्रेष्ठ अवसर है। आइए, भारत के साथ उत्तराखंड की भी आवाज बनें।
श्री आलोक शर्मा ने चयन के मापदंड बताते हुए कहा कि उम्मीदवार कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हो, स्पष्ट सोच रखता हो, त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम हो, राजनीतिक सजगता और इतिहास की समुचित जानकारी रखता हो, तथा भाषा पर अच्छा नियंत्रण और बेहतर संवाद कौशल वाला हो।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, ने कहा कि मीडिया के नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम में जमीनी स्तर के योग्य और मेहनती कार्यकर्ताओं को मीडिया में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। राहुल गांधी के इस प्रयास से गांवों की प्रतिभाएं उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर आएंगी। झूठ और फरेब की बुनियाद पर खड़ी भाजपा के खिलाफ इस लड़ाई में एक धारदार मीडिया पैनल की आवश्यकता है।
डॉ. हरक सिंह रावत, अध्यक्ष चुनाव प्रबंधन समिति, ने कहा कि जो युवा प्रदेश के मुद्दों की समझ रखते हैं, उन्हें जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की मीडिया में स्थान मिलना चाहिए, ताकि जनता तक मुद्दे आसानी से पहुँच सकें। इस नेशनल टैलेंट हंट अभियान से योग्य कार्यकर्ताओं को उचित मंच मिलेगा।
उत्तराखंड में इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु एआईसीसी के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं: श्री गौतम नौटियाल श्री अमरजीत सिंह, श्री नवीन चंद रमोला, श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल, श्री विशाल मौर्य, श्री अनिल नेगी, श्री रवि पपने, श्री राज कुमार, श्री अमित रावत, प्रेस वार्ता के दौरान श्री राजेंद्र भंडारी ने मंच का संचालन किया और इस मौक़े पर वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह देहरादून महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, वरिष्ठ प्रवक्ता गरिमा दसौनी व प्रतिमा सिंह तथा अभिनव थापर, नवीन रमोला, विशाल मौर्या, अनुराग मित्तल सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद है
अमरजीत सिंह
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
