
३१ अक्टूबर तक सभी जिलों को कराने हैं फॉर्म जमा
देहरादून: उत्तराखंड में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत विभिन्न जिलों व सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए कार्यक्रमों व अब तक जमा हुए फर्मों की आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा व समीक्षा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवाया कि देहरादून महानगर अध्यक्ष, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष समेत पांच जिलों के हस्ताक्षर अभियान के फार्म प्राप्त हो चुके हैं व चकराता विधायक श्री प्रीतम सिंह, विधायक श्री वीरेंद्र जाती समेत पांच विधायकों के फार्म भी जमा करवा दिए गए है व समस्त विधायक ग़णों व जिला अध्यक्षों से भी आगामी तीस अक्टूबर तक फार्म हर हाल में जमा करवाने का आग्रह किया गया है। श्री करण माहरा ने पार्टी के नेताओं से आगामी दो महीने के कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की । पूर्व संसद महेंद्र पाल ने सुझाव दिया कि राज्य के संगठन सृजन का कार्य पूरा होते ही पार्टी को राज्य के सभी जनपदों व विकास खंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने चाहिए। अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि उनका विभाग आगामी दो महीनों में हर जिले में पार्टी के साथ नए अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता जोड़ने का विशेष अभियान शुरू कर रहा है जिसकी शुरुआत २७ अक्टूबर से देहरादून में की जाएगी। पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने अग्निपथ अग्निवीर योजना के विरुद्ध गढ़वाल में चलाई गई यात्रा की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को सौंपी। श्री माहरा ने कहा कि शीघ्र हो सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस आगामी महीनों के कार्यक्रम घोषित करेगी। बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, सरदार अमरजीत सिंह ,श्री गोपाल गड़िया, श्री सुमित खन्ना, श्री जगदीश धीमान, श्री नवीन जोशी, श्री हुकुम सिंह कठैथ, श्री आनंद सिंह पुंडीर, श्री विनीत प्रसाद भट्ट बंटू आदि उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
