23.1 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारCM धामी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अधिकारियों संग ली...

CM धामी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अधिकारियों संग ली बैठक: दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश : दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना को ध्यान में रखते हुए, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की हो सघन जांच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने समेत प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। चार घंटे चली इस बैठक में अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा की तैयारियों को तेज करते हुए समस्त पर्यटक स्थलों पर सड़क, पेयजल, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गए विजन के अनुरूप समस्त जनपदों में कार्यों का संपादन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए।

सीएम धामी ने नैनीताल जिले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हाल ही में कुछ जगहों पर कूटरचित दस्तावेजों की आड़ में बाहरी लोगों को बसाने के मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में बने स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला और बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना को ध्यान में रखते हुए, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को कहा। सीएम धामी ने कहा कि अधिकारी खुद घटनास्थल का दौरा करें और प्रभावित क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए और सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में वर्चुअल रूप से जिलाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News